Breaking
Tue. Jan 21st, 2025

यहाँ जर्जर झोपड़ी में चल रहे दो आंगनबाड़ी केंद्र..बारिश का पानी भी घुस जाता है झोपड़ी के अंदर

यहाँ जर्जर झोपड़ी में चल रहे दो आंगनबाड़ी केंद्र..बारिश का पानी भी घुस जाता है झोपड़ी के अंदर
यहाँ जर्जर झोपड़ी में चल रहे दो आंगनबाड़ी केंद्र..बारिश का पानी भी घुस जाता है झोपड़ी के अंदर
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 नारायणपुर // छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के टेमरुगांव के नयापारा में दो आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन पिछले दो वर्षों से एक जर्जर मिट्टी की झोपड़ी में किया जा रहा है, जिससे बच्चों की सुरक्षा और उनके भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

इन आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को कुपोषण से बचाने और उनके शैक्षिक विकास की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका निभा रही हैं। लेकिन, सबसे बड़ी समस्या बारिश के दिनों में आती है, जब बारिश का पानी झोपड़ी के अंदर घुस जाता है और झोपड़ी गिरने का डर बना रहता है।

विज्ञापन..

इस झोपड़ी में नयापारा और पदनार आंगनबाड़ी केंद्र एक साथ संचालित हो रहे हैं, जहां बच्चों के बैठने, पोषण आहार बनाने और पढ़ाई की उचित व्यवस्था भी नहीं है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सभी कठिनाइयों के बावजूद बच्चों को पोषण आहार उपलब्ध कराने और उनके शिक्षा कार्य को जारी रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।यहाँ जर्जर झोपड़ी में चल रहे दो आंगनबाड़ी केंद्र..बारिश का पानी भी घुस जाता है झोपड़ी के अंदर

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

स्थानीय लोगों का कहना है कि अधिकारी निरीक्षण के लिए आते हैं, लेकिन समस्या के समाधान के बजाय केवल फोटो खींचकर चले जाते हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब इन बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और उनका भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।

Here two Anganwadi Centres are Running in Dilapidated Huts… even Rain Water Enters the Huts




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश