Breaking
Tue. Jan 21st, 2025

युवक की हत्या का खुलासा..आरोपी गिरफ्तार..धमतरी में फिर हुई चाकूबाजी

युवक की हत्या का खुलासा..आरोपी गिरफ्तार..धमतरी में फिर हुई चाकूबाजी
खबर शेयर करें..

युवक की हत्या का खुलासा..आरोपी गिरफ्तार..धमतरी में फिर हुई चाकूबाजी

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // महारानी रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के सामने बुधवार को दोस्त की हत्या कर मौके से फरार हुए आरोपी को कोतवाली पुलिस ने खैरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बस में सवार होकर खैरागढ़ फरार हो गया था।  पुलिस के अनुसार, शराब के नशे में हुए विवाद के बाद मनीष ने धारदार हथियार से अपने दोस्त निकलेश पटेल की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। Stabbing Murder 

विज्ञापन..

नीचा दिखाने वाली बात से आक्रोशित होकर नशे में वारदात को दिया अंजाम

पूछताछ में आरोपी मनीष वर्मा उर्फ छोटू ने पुलिस को बताया कि मृतक निकलेश पटेल उर्फ सोनू शराब पीने के बाद उसे हमेशा अनाप-शनाप बात करते नीचा दिखाने की कोशिश करता था। इससे वह आहत था और बुधवार को इसी मामले को लेकर उसने चाकू के हमला कर निकलेश पटेल की हत्या किया था। बुधवार को आरोपी मनीष वर्मा अपने दोस्त निकलेश पटेल के साथ कहीं पर शराब पीने के बाद बाइक में सवार होकर शहर में घूम रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों दोस्तों में विवाद हुआ। आरोपी शंकरपुर निवासी मनीष ने दोस्त शंकरपुर निवासी निकलेश पटेल पर रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के सामने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। Murder 

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

शराब पीने के दौरान मारपीट

कोतवाली टीआई एमन साहू दलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर फरार आरोपी मनीष वर्मा की तलाश में जुटे थे। इस दौरान तकनीकी सहायता से आरोपी के खैरागढ़ में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम खैरागढ़ पहुंची और आरोपी मनीष को घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि वह मृतक निकलेश के साथ चिखली भट्ठी में शराब पीए। निकलेश गाली गलौज कर मारपीट की। आवेश में आकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर ली है। Stabbing

धमतरी में फिर हुई चाकूबाजी की घटना

धमतरी में चाकूबाजी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को बस स्टैंड के पास मामूली विवाद के बाद डॉक्टर सौरभ अग्रवाल पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले के बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने लवली उर्फ अभिनव तिवारी और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। Stabbing

Young man’s Murder revealed..accused arrested..Stabbing happened again in Dhamtari




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
दुनिया की सबसे ज्यादा देखी गई Instagram Reel, मिले हैं 55 करोड़ व्यूज! स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश