युवक की हत्या का खुलासा..आरोपी गिरफ्तार..धमतरी में फिर हुई चाकूबाजी
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव // महारानी रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के सामने बुधवार को दोस्त की हत्या कर मौके से फरार हुए आरोपी को कोतवाली पुलिस ने खैरागढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बस में सवार होकर खैरागढ़ फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार, शराब के नशे में हुए विवाद के बाद मनीष ने धारदार हथियार से अपने दोस्त निकलेश पटेल की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। Stabbing Murder
नीचा दिखाने वाली बात से आक्रोशित होकर नशे में वारदात को दिया अंजाम
पूछताछ में आरोपी मनीष वर्मा उर्फ छोटू ने पुलिस को बताया कि मृतक निकलेश पटेल उर्फ सोनू शराब पीने के बाद उसे हमेशा अनाप-शनाप बात करते नीचा दिखाने की कोशिश करता था। इससे वह आहत था और बुधवार को इसी मामले को लेकर उसने चाकू के हमला कर निकलेश पटेल की हत्या किया था। बुधवार को आरोपी मनीष वर्मा अपने दोस्त निकलेश पटेल के साथ कहीं पर शराब पीने के बाद बाइक में सवार होकर शहर में घूम रहे थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों दोस्तों में विवाद हुआ। आरोपी शंकरपुर निवासी मनीष ने दोस्त शंकरपुर निवासी निकलेश पटेल पर रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के सामने चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया था। Murder
शराब पीने के दौरान मारपीट
कोतवाली टीआई एमन साहू दलबल के साथ मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर फरार आरोपी मनीष वर्मा की तलाश में जुटे थे। इस दौरान तकनीकी सहायता से आरोपी के खैरागढ़ में होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम खैरागढ़ पहुंची और आरोपी मनीष को घेराबंदी कर पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि वह मृतक निकलेश के साथ चिखली भट्ठी में शराब पीए। निकलेश गाली गलौज कर मारपीट की। आवेश में आकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। पुलिस आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर ली है। Stabbing
धमतरी में फिर हुई चाकूबाजी की घटना
धमतरी में चाकूबाजी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को बस स्टैंड के पास मामूली विवाद के बाद डॉक्टर सौरभ अग्रवाल पर धारदार हथियार से हमला किया गया। इस हमले के बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने लवली उर्फ अभिनव तिवारी और उसके दोस्तों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। Stabbing
Young man’s Murder revealed..accused arrested..Stabbing happened again in Dhamtari