Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

जिला स्तरीय समारोह में शिक्षकों का अपमान..केसीजी जिला मुख्यालय में हुआ समारोह..सहायक शिक्षक फेडरेशन ने की निंदा

जिला स्तरीय समारोह में शिक्षकों का अपमान..केसीजी जिला मुख्यालय में हुआ समारोह..सहायक शिक्षक फेडरेशन ने की निंदा
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// गणतंत्र दिवस के अवसर पर खैरागढ़ के फतेह मैदान मे जिला केसीजी का जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया था, इस आयोजन मे खैरागढ़ व छुईखदान ब्लॉक के शिक्षकों का खुलेआम अपमान किया गया है। इससे शिक्षकों मे आक्रोश छाया हुआ है। शिक्षकों ने दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।जिला स्तरीय समारोह में शिक्षकों का अपमान..केसीजी जिला मुख्यालय में हुआ समारोह..सहायक शिक्षक फेडरेशन ने की निंदा

विज्ञापन..
       यह भी पढ़ें: विधायक के सामने कांग्रेस और ABVP कार्यकताओं में जबरदस्त हाथापाई..धरने पर बैठे भाजपाई..लगाया बड़ा आरोप

सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष कौशल श्रीवास्तव, जिला संयोजक गांधी राम साहू, सचिव शिवचरण वर्मा ने बताया की गणतंत्र दिवस के मौके पर शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिले के सात शिक्षकों को सम्मानित करने का आदेश जारी कर सम्मान के लिए बुलाया गया था लेकिन समारोह मे छुईखदान के दो शिक्षक दोदेश्वर चंदेल प्राथमिक शाला बुढासागर को शाला सजावट व बागवानी हेतु तथा चेतराम वर्मा प्राथमिक शाला अचानकपुर को नवाचार के लिए व खैरागढ़ के सरोज देवांगन को सम्मान के लिए मंच पर आमंत्रित किये गए लेकिन शर्म की बात यह है की शिक्षकों को न ही मोमेंटो मिला न हीं प्रमाण पत्र। पदाधिकारियों का कहना है की शिक्षक को समाज का पथ प्रदर्शक कहा जाता है जब इनके साथ इस तरह का सौतेला व्यवहार प्रशासन द्वारा किया जा रहा है तो इस तरह का सम्मान शिक्षकों को बिल्कुल नहीं चाहिए।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
         यह भी पढ़ें: राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगें कोमल जंघेल..हरियाणा हुए रवाना

दिखावे के लिए कर लिए फोटो सेशन..

सहायक शिक्षक फेडरेशन कहा है की शिक्षकों को आयोजन समिति के द्वारा प्रमाण पत्र व मोमेंटो तो नही दिया जा सका लेकिन दिखावे के लिए वाहवाही लूटने कलेक्टर,एसपी व विधायक के साथ मंच पर शिक्षकों को दूसरों को दिये गए मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र को पकड़ाकर फोटो सेशन जरूर करा लिया गया जो काफी शर्म की बात है। इस तरह जिला स्तरीय समारोह मे शिक्षकों के साथ हुए अपमान से पूरा शिक्षा जगत अपमानित हो चुका है। जिले में ऐसे भी छुईखदान, खैरागढ़ की तुलना मे बड़ा ब्लॉक है। यहाँ अधिक शिक्षक कार्यरत है और स्कूल भी अधिक है। इसके बावजूद शहीद नगरी से ऐसा व्यवहार उचित नही हैं.

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

आर के डडसेना बीईओ छुईखदान का कहना है की कार्यक्रम जिला प्रशासन का था, इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ही बता पाएंगे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!