Breaking
Sun. Apr 27th, 2025
google-news-logo khabar 24x7

कुछ पर कार्यवाही कुछ पर प्रशासन क़ी मेहरबानी: नगर पंचायत ने बस स्टैंड, गोल बंगला एवं दैनिक सब्जी बाजार से हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमित सामान जप्त

कुछ पर कार्यवाही कुछ पर प्रशासन क़ी मेहरबानी: नगर पंचायत ने बस स्टैंड, गोल बंगला एवं दैनिक सब्जी बाजार से हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमित सामान जप्त
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// नगर पंचायत गंडई के बस स्टैंड एवं गोल बंगला के समीप साथ ही दैनिक सब्जी बाजार में अतिक्रमण की बाढ़ आ गई थी जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए गुरुवार 14 मार्च को सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास दुकान के आड़ में तंबू बनाकर वृहद रूप से कर रहे अतिक्रमण को हटाया गया,

नगर पंचायत गंडई के मुख्य नगर पालिका अधिकारी गिरीश साहू ने अतिक्रमण शाखा के प्रभारी शत्रुहन दास मारकंडे एवं राजस्व शाखा के सहायक राजस्व निरीक्षक शिव सिंह ठाकुर को आदेश जारी कर बस स्टैंड परिसर से सब्जी मार्केट आने जाने वाले रास्ते पर किए गए अतिक्रमण एवं बस स्टैंड परिसर के ठेलाधारी व्यपारियो को व्यवस्थित किये जाने के संबंध में आदेश जारी किया गया था।

study point kgh

आदेश में बताया गया है कि बस स्टैंड परिषद से गोल बंगला दुकान से लगा हुआ था शासकीय आम रास्ते पर अतिक्रमण कर फल विक्रय हेतु टेबल एवं बस बल्ली गडाकर त्रिपाल डालकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण सब्जी मार्केट आने जाने वाले आम लोगो को काफी परेशान होना पड़ता था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

बताया गया क़ी आम रास्ता से सभी अतिक्रमण हटाने की आवश्यकता है बस स्टैंड परिषर में बस आने पर ठेला धारियों द्वारा बस के दरवाजे के सामने दरवाजे के सामने खड़ा कर दिया जाता है।जिसके कारण बस यात्रियों को उतरने चढ़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। जिसे व्यवस्थित किया जाए।

कुछ पर कार्यवाही कुछ पर प्रशासन क़ी मेहरबानी: नगर पंचायत ने बस स्टैंड, गोल बंगला एवं दैनिक सब्जी बाजार से हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमित सामान जप्त कुछ पर कार्यवाही कुछ पर प्रशासन क़ी मेहरबानी: नगर पंचायत ने बस स्टैंड, गोल बंगला एवं दैनिक सब्जी बाजार से हटाया अतिक्रमण, अतिक्रमित सामान जप्तबड़ी व्यापारियों पर प्रशासन की मेहरबानी कार्यवाही सिर्फ गरीबों पर

नगर पंचायत के अतिक्रमण शाखा के द्वारा जब बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने पहुंचा तो कुछ जन प्रतिनिधि आपस में कर्मचारियों से उलझ गए नगर पंचायत की अतिक्रमण शाखा के प्रभारी ने बताया कि लिखित आदेश के तहत कार्यवाही की जा रही है लेकिन मौके पर उपस्थित फुटकर व्यापारियों ने यह भी बताया कि यह कार्यवाही सिर्फ हम सभी गरीबों के लिए की जा रही है जबकि पक्का दुकान पर काबिज लोगों के द्वारा अलग से अतिक्रमण कर दुकान का संचालन किया जा रहा है इस ओर प्रशासन को अतिक्रमण हटाने हाथ पाव फूल रहे हैं और कार्यवाही हम सभी दैनिक रोजमर्रा की जीवन यापन करने वाले लोगों पर की जा रही है,यह अन्याय है। प्रशासन को करना है तो सभी पर कार्यवाही करे।

अतिक्रमण के कारण सार्वजनिक शौचालय भी नहीं दे रहा था दिखाई

नगर पंचायत गंडई के अतिक्रमण प्रभारी के द्वारा सार्वजनिक शौचालय के सामने वर्षों से तंबू तानकर व्यापार करने वाले परिवारों को वहा से हटाया गया। आम राहगीरों को रोड चलते सार्वजनिक शौचालय दिखाई नहीं दे रहा था लोगों को शौचालय के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता था। अतिक्रमण हटाने के बाद से अब रोड से सार्वजनिक शौचालय स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है,इस कार्यवाही से आम राहगीरों को जहा सुविधा हुई वही दुकानदार प्रभावित भी हुआ है।

थाना परिसर लाइन में भी अतिक्रमण जमाए बैठे है व्यापारी

इधर अतिक्रमण हटाए जाने की खबर लगते ही आम लोगों और व्यापारियों द्वारा यह भी चर्चा खुलकर सामने आया कि स्टेट हाईवे और जिला मुख्यालय रोड होने के कारण एवं नक्सली क्षेत्र से जुड़े हुए होने के कारण थाना परिषर के सामने भी अवैध रूप से अतिक्रमण कर लोगों के द्वारा फैलाकर दुकानदारी किया जा रहा है इस ओर भी नगरीय प्रशासन को कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए क्योंकि स्टेट हाईवे रोड होने के कारण यहां दिनभर सैकड़ो बसों सही अन्य बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है काफी व्यस्ततम रोड होने के कारण रोड के बाजू में अवैध रूप से संचालित दुकानों को भी यहां से हटाकर अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए।जिससे आवागमन में बाधित ना हो,इस रोड पर सबसे ज्यादा परेशानी रविवार साप्ताहिक बाजार के दिन होती है, क्योंकि यहा वनांचल क्षेत्र से लेकर मैदानी इलाके के रहवासी एवं दुकानदार खरीददारी करने वाहन सहित मोटर सायकल में पहुंचते है। इसलिए भीड़ काफी ज्यादा होती है।

बस स्टैंड, शौचालय और सब्जी मार्केट से हटाया अतिक्रमण, आगे अभियान जारी रहेगा..


 गिरीश साहू सीएमओ गंडई का कहना है की परिषद की बैठक में अतिक्रमण हटाने की बात आई थी, जिस पर सभी ने सहमति दी है। उसी हिसाब से कार्यवाही किए है, सब्जी मार्केट से जैसे ही अतिक्रमण हटाने दल बाजार क्षेत्र पहुंचा तो कुछ व्यापारी अपने से अतिक्रमण हटा लिया गया कुछ पर हमारी टीम के द्वारा लोहे का चबूतरा युक्त टेबल और बास बल्ली त्रिपाल की जप्ती की गई है,भेदभाव वाली बात नही है।और आगे कार्यवाही जारी रहेगी।


चेतन देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई का कहना है की परिषद की बैठक में कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा बस स्टैंड से अतिक्रमण हटाने मांग किया गया था, जिसमे सभी की सहमति थी, जिसके परिपेक्ष्य में प्रशासन द्वारा कार्यवाही किया गया है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
WhatsApp पर किये ये गलतियां तो अकाउंट हो सकता है हैक women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद?