Breaking
Tue. Mar 25th, 2025

फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों को देना होगा नाश्ता और खाना

फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों को देना होगा नाश्ता और खाना
खबर शेयर करें..

फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों को देना होगा नाश्ता और खाना

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर //  लाइट लेट होने पर अब यात्रियों को निशुल्क चाय-नास्ता के साथ ही खाना देना पड़ेगा। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने विमानन कंपनियों को निर्देश दिया है। साथ ही सती से इस आदेश का पालन करने कहा है। जारी किए गए निर्देश के अनुसार को लाइट के 2 घंटे विलंब होने पर संबंधित एयरलाइंस कंपनी द्वारा पीने का पानी, 2 से 4 घंटे विलंब होने पर चाय- कॉफी और नाश्ता दिया जाए।

विज्ञापन..

वहीं, 4 घंटे से ज्यादा विलंब होने पर यात्रियों को खाना और स्नेक्स उपलब्ध कराया जाएगा। इसका पालन नहीं करने और शिकायत मिलने पर डीजीसीए नियमानुसार संबंधित विमानन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेगी। बता दें कि मौसम के बदलते ही कोहरे के कारण एयरपोर्ट में विजीबिलटी कम होने के कारण लाइट को उड़ान भरने में परेशानी होती है। रनवे स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देने पर सुरक्षा कारणों के चलते लाइट को रोक दिया जाता है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इसके चलते अक्सर लाइट विलंब से उड़ान भरती है। बता दें कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने शुक्रवार को एक्स पोस्ट कर सभी को इसके निर्देश दिया है। कोहरा छाए रहने के कारण कई बार रायपुर से दूसरे शहरों के लिए जाने वाली लाइट विलंब से उड़ान भरती है।फ्लाइट लेट होने पर यात्रियों को देना होगा नाश्ता और खाना

इसके कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसे देखते हुए यात्रियों को राहत देने के लिए आदेश जारी किया गया है। यह देशभर के सभी विमानन कंपनियों पर लागू होगा। विलंब से उडा़न भरने पर यात्रियों को एयरपोर्ट लाउंज में चाय-कॉफी, नाश्ता, खाना और स्नेक्स उपलब्ध कराया जाएगा।

Passengers will have to provide breakfast and food if the light is late




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स