Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

सॉलिड कहानी और दमदार कास्ट के साथ आ रही है तब्बू की ये फिल्म..देखें Trailer

kuttey_trailer_1
खबर शेयर करें..

मनोरंजन खबर डेस्क खबर 24×7 // तब्बू को स्क्रीन पर देखकर दिल थाम लेने वाली जनता के लिए एक बार फिर से तैयार रहने का वक्त आ गया है. डायरेक्टर आकाश भरद्वाज की डेब्यू फिल्म ‘कुत्ते’ का ट्रेलर आ गया है और इसे देखने के बाद आप एक नए सिरे से तब्बू के फैन हो जाएंगे और पूरी फिल्म का इंतजार भारी लगने लगेगा. ‘कुत्ते’ की कास्ट में तब्बू के साथ अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान और एक्टिंग स्कूल कहे जाने वाले नसीरुद्दीन शाह हैं. ये सारे नाम अपने आप में इस बात का भरोसा हैं कि एक्टिंग परफॉरमेंस के मामले में फिल्म बहुत भारी होगी. Trailerkuttey_trailer_1

विज्ञापन..

‘कुत्ते’ का ट्रेलर ढाई मिनट से ज्यादा लंबा है और इस ट्रेलर में फिल्म की जो झलक मिल रही है, वो एक दमदार फिल्म की पूरी गारंटी जैसा है. फिल्म एक डार्क थ्रिलर लग रही है, जिसमें दिल को खटाक से लगने वाले डायलॉग और टेढ़ी कॉमेडी का भरपूर डोज है. Trailer

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

क्या है ‘कुत्ते’ की कहानी?

ट्रेलर के हिसाब से ‘कुत्ते’ की कहानी पुलिस और नेताओं के करप्शन की जुगलबंदी जैसी लग रही है. और इस जुगलबंदी का थिएटर एक नक्सली इलाका लग रहा है. कोंकणा फिल्म में नक्सली लीडर के रोल में लग रही हैं. फिल्म में अनुराग कश्यप भी नजर आ रहे हैं जिनका किरदार किसी पॉलिटिशियन जैसा नजर आ रहा है. नसीरुद्दीन शाह का रोल एक गैंगस्टर टाइप का लग रहा है जो इस पूरे खेल में अपने हिस्से के फायदे पर तीखी नजरें गड़ाए बैठा है. Trailer

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

देखे..

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!