राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 गाजियाबाद // उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद रेलवे स्टेशन (Ghaziabad Railway Station) पर बुधवार को एक ईएमयू ट्रेन (EMU Train) में भीषण आग लग गई। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अधिकारी ने बताया है कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं ट्रेन में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।
प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर खड़ी थी ट्रेन..
समाचार एजेंसियों और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर खड़ी ईएमयू ट्रेन- 04947 के एक डिब्बे में अचानक आग लग गई। बताया गया है कि कोच में आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। जान बचाने के लिए लोगों ने ट्रेन से छलांग लगा दी। UP News
इसे भी पढ़ें: कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षार्थियों पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.. |
आग लगते ही मच गई अफरातफरी
इससे अफरातफरी मच गई और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। रेलवे पुलिस, जीआरपी और स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी की सूचना पर पहुंच गए। UP News
आज गाजियाबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी एक ट्रेन में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। 2 फायर टेंडर मौके पर पहुंची। आग को बुझा दिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है: राहुल, CFO, गाजियाबाद pic.twitter.com/zO45GdCR1u
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2023
दमकल की दो गाड़ियों ने बुझाई आग
गाजियाबाद के सीएफओ राहुल ने बताया कि रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर खड़ी एक ट्रेन में आज आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया था। दमकल कर्मियों ने समय रहते आग बुझा दी। हादसे में किसे की भी मौत या जनहानि की सूचना नहीं है।
वीडियो हुआ वायरल
उन्होंने बताया कि हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन संदेह है कि पेंट का डिब्बा ट्रेन की छत पर गिर गया, जिससे आग लगने की आशंका जताई गई है। स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
source.