Breaking
Sun. Nov 10th, 2024

आइआइएफटी एमबीए : त्रुटि सुधार के लिए विंडो खुली..18 दिसंबर को परीक्षा..

खबर शेयर करें..

IIFT MBA IB 2023: आईआईएफटी एग्जाम 2023 से जुड़ी अपडेट है. राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इंडियन इंस्टीटॺूट ऑफ फॉरेन ट्रेड 2023-एमबीए (इंटरनेशनल बिजनेस) कोर्स के आवेदन फॉर्म में त्रुटि सुधार प्रक्रिया शुरू कर दी है।  दरअसल, आईआईएफटी 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने से पहले नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आईआईएफटी एमबीए आईबी एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन किया है. एप्लीकेशन करेक्शन विंडो पर जाकर स्टूडेंट्स अपने एप्लीकेशन फॉर्म में किसी तरह की त्रुटि में सुधार कर सकते हैं.

ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने आईआईएफटी 2023 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया  है, वे अपने फॉर्म में कुछ त्रुटिपूर्ण जानकारियों को करेक्ट कर सकते हैं. एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए सटूडेंट्स को इसकी ऑफिशियल वेबसाइट iift.nta.nic.in पर विजिट तकना होगा. आईआईएफटी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो के जरिए आज से सुधार किया जा सकता है.

विज्ञापन..

करेक्शन की लास्ट डेट 
आईआईएफटी 2023 एप्लीकेशन करेक्शन विंडो 30 नवंबर 2022 तक खुली रहेगी.  अभ्यर्थी iift.ac.in या iift.nta.nic.in पर लॉगिन कर त्रुटि सुधार कर सकते हैं.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

आईआईएफटी 2023 एग्जाम डेट 

आईआईएफटी 2023 परीक्षा 18 दिसंबर 2022 को आयोजित की जा रही है. को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक 68 शहरों में स्थापित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

गौरतलब है, आईआईएफटी परीक्षा का आयोजन  एमबीए-इंटरनेशनल बिजनेस में एडमिशन के लिए किया जाता है. आईआईएफटी 2023 की परीक्षा ऑनलाइन मोड में देशभर में 68 शहरों में आयोजित की जाएगी.

एडमिट कार्ड 

आईआईएफटी एमबीए आईबी 2023 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा.

एप्लीकेशन फॉर्म में इन सभी जानकारियों में सुधार किया जा सकेगा

स्टूडेंट्स की पहचान जानकारी में गलती
एकेडमिक डिटेल्स
ड्यूल फी पेमेंट
गलत फोटोग्राफ और हस्ताक्षर

ऐसे करें एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन

सबसे पहले एनटीए आईआईएफटी की वेबसाइट  iift.nta.ac.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर ‘आईआईएफटी एमबीए (आईबी) 2023-25 के लिए सुधार’ टैब पर क्लिक करें.
अब आईआईएफटी एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करके लॉगइन करें.
अब करेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म सेक्शन में जाएं.
इसके बाद दिए गए सभई निर्देश पढ़ें और ‘मैं सहमत हूं’ बॉक्स पर क्लिक करें.
प्रासंगिक विवरण संपादित करें
इसके बाद फॉर्म सबमिटकर दें.


zeenews.


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!