दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) से संबद्ध श्री अरविंद महाविद्यालय (सांध्य) ने कॉमर्स, हिंदी, अंग्रेजी, मनोविज्ञान/अनुप्रयुक्त मनोविज्ञान सहित विभिन्न विषयों/विभागों के लिए सहायक प्रोफेसर के 46 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।.
इनमें से सामान्य, एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए क्रमश: 18, 5, 3, 12, 6 और 2 पद हैं। सभी पद स्थायी हैं। न्यूनतम 55 फीसदी अंकों के साथ संबंधित स्ट्रीम में मास्टर डिग्रीधारक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट colrec.uod.ac.in (क्लिक करें)पर लॉगिन कर 28 नवंबर या रोजगार समाचार पत्र (19 से 25 नवंबर) में नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि से दो हफ्ते के अंदर, जो भी बाद में हो, तक आवेदन कर सकते हैं।.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
