प्रकाश मुनि साहेब के बेटे के ऊपर हमला.. मौके पर तत्काल पहुंचे गृह मंत्री विजय शर्मा..जानिए पूरा मामला
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 भाटापारा । दामाखेड़ा कबीर आश्रम के करीब उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई, जब कबीर गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब के बेटे उदित मुनि नाम साहब पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया।
घटना के बाद जानकरी मिलते ही देर रात्रि में गृह मंत्री विजय शर्मा, पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा मौके पर कबीर आश्रम पहुँच गए।
वहीं रायपुर रेंज IG और बलौदा बाजार एसपी विजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे।
मामले में सिमगा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है । जानकारी के मुताबिक पटाखा फोड़ने को लेकर विवाद की स्थिति बनी थी।
विवाद बढ़ने के बाद प्रकाश मुनि नाम साहब के बेटे पर हमला कर दिया गया। सिमगा थाना पुलिस ने बयान व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 15 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वहीं आरोपियों में 10 की अब तक गिरफ्तारी हो चुकी है। जबकि सिमगा थाना की पुलिस इस मामले में अभी जांच कर रही है।
Attack on Prakash Muni Saheb’s son.. Home Minister Vijay Sharma immediately reached the spot.. Know the whole matter