छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर पंचायत गंडई अंतर्गत विभिन्न निर्माण विकास कार्यों का भूमिपूजन आज बुधवार 28 दिसंबर को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गिरवर जघेल युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुशरो के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। gandai, Bhoomipujan, Anganwadi, school
कार्यक्रम में सबसे पहले शासकीय कन्या हायर सेकंड्री स्कुल में अध्यक्ष चेतन देवांगन के निधि से 3 लाख 25 हजार की लागत से अहाता निर्माण (बाउंड्रीवाल) किया जाएगा। जिसकी लंबाई 65 मीटर याने 200 फीट लंबाई और 6 फीट चौड़ाई होगा। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई में मोटर सायकल (पार्किंग) के लिए जिला खनिज न्यास निधि ( DMF ) फंड से 2 लाख 50 हजार की लागत से निर्माण होगा। जिसकी लंबाई 20 मीटर एवं 3 मीटर चौड़ाई होगा। gandai, Bhoomipujan, Anganwadi, school
इसे भी पढ़ें: VIDEO: भर गया धान का कटोरा..पर पटरी से उतरा परिवहन..नहीं है धान खरीदी केंद्रों मे जगह |
वही कार्यक्रम के अंत में वार्ड क्रमाक 15 में 7 लाख 49 हजार की लागत से सीएम घोषणा एवं पार्षद दिलीप ओगरे की पहल पर नवीन आंगनबाड़ी भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। इन सभी कार्यों का ठेका रामक्लेश साहू बिलासपुर को दिया गया है।.
भूमिपूजन कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, उपाध्यक्ष जाबिद खान, सुरेंद्र जायसवाल, दामोदर जायसवाल, हबीब खान, मोहसीन खान, पार्षद सूरज नामदेव, लियाकत अली, दिलीप ओगरे, बालक दास डहरिया, भूषणमनी झा, अमित टंडन, अशरफ सिद्धिकी, नीलम नामदेव, हेमलता ठाकुर, निकाय के अभियंता रूपेश राठिया, शिव ठाकुर, गजेंद्र पटेल, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शारदा कौशिक सहित वार्डवासी उपस्थित रहे। Bhoomipujan, Anganwadi