छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कवर्धा // ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंन्द अपने 3 दिवसीय छत्तीसगढ़ के कबीरधाम प्रवास पर हैं। शंकराचार्य ने सोमवार को पंडरिया में पत्रकारों से फिल्मों में हिंदू धर्म को आहत करने वाले दृश्य और रामसेतु को लेकर केंद्र सरकार के रुख पर अपनी बात रखी।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने फिल्मों को लेकर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फिल्मों में केवल भगवा की बात नहीं है फिल्मों में तो ऐसी -ऐसी बातें की जा रही हैं जो सनातन धर्मियों के ह्रदय को बहुत चोट पहुंचा रही है। इसीलिए हमने यह विचार किया है जिसमें प्रक्रिया चल रही हैं। जल्द ही हम एक धार्मिक सेंसर बोर्ड स्थापित करेंगे, जो फिल्मों में इस तरह के दृश्य के बारे में अध्ययन करेगा। गलत लगा तो पहले उनको नोटिस देंगा। जरूरत पड़ी तो एफआईआर भी कराया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: VIDEO: भर गया धान का कटोरा..पर पटरी से उतरा परिवहन..नहीं है धान खरीदी केंद्रों मे जगह |
रामसेतु पर केंद्र का बयान सही नहीं
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंन्द ने कहा कि रामसेतु का यह मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में है। कांग्रेस सरकार-भाजपा सरकार दोनों ने रामसेतु को तोड़ने के लिए लगे रहे। दोनों ही सरकारें इसमें सम्मिलित रही है कि वहां पर एक चैनल बना दिया जाए और रामसेतु को तोड़ दिया जाएं। रामसेतु होने के हजारों प्रमाण हम लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया है।
source.