Breaking
Fri. Nov 8th, 2024

डोंगरगढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने की घोषणाएं..कहा पशुधन को पैरा रूपी चारा हर किसान दान करें जनता 

डोंगरगढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने की घोषणाएं..कहा पशुधन को पैरा रूपी चारा हर किसान दान करें जनता 
डोंगरगढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने की घोषणाएं..कहा पशुधन को पैरा रूपी चारा हर किसान दान करें जनता 
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर /डोंगरगढ़ // मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 वर्ष पहले 14 नवम्बर के दिन पद यात्रा कर डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम बेलगांव पहुंचे थे, तब उन्होंने वादा किया था कि वे फिर से जरूर आएंगे। आज 15 नवम्बर को जब वे बेलगांव पहुंचे, तो उन्होंने पुरानी बात याद करते हुए कहा कि उन्होंने आज अपना वादा निभाया है। मुख्यमंत्री ने पैरा दान करने वाले दो कृषक जगदेव राम वर्मा (ग्राम कोलिहापूरी) और भूपेंद्र कुमार लिल्हारे (ग्राम सिपा) का शॉल भेंट कर सम्मानित किया। .

पैरादान करने की अपील..पशुधन को पैरा रूपी चारा हर किसान दान करें जनता 

मुख्यमंत्री ने आम जनता से पैरादान करने की अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शासन ने गौठान निर्मित कर गौ माता और पशुधन के लिए पानी और छांव की व्यवस्था सुरक्षित की है अब पैरा दान के माध्यम से एक कदम बढ़ाने की जिम्मेदारी आपकी है। उन्होंने कहा जैसे भागवत में भक्त अपनी स्वेच्छा और यथाशक्ति से भगवान को दान करता है, लक्ष्मी रूपी बेटी का कन्यादान एक पिता करता है वैसे ही किसानों की संपत्ति उसकी कृषि उपज है इसलिए धान के कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ के हर किसान अवश्य पैरादान करें।

विज्ञापन..

उन्होंने दिल्ली पंजाब और हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा उन क्षेत्रों में पराली के जलाने के कारण काफी प्रदूषण हुआ है। पैरादान कर हम ऐसे प्रदूषण से बच सकते हैं और पशुओं को चारा भी उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि इसके लिए हमने गौठान समिति भी बना कर रखी है। जैसे पेड़ हमें फल देता है ठीक उसी प्रकार पशुधन भी दूध और उसके अन्य उत्पाद के माध्यम से हमें लाभ पहुंचाते हैं इसलिए पशुधन को पैरा रूपी चारा हर किसान दान करें।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
इसे भी पढ़ें: ‘जबरन धर्मांतरण देश के लिए खतरा, कड़े कदम उठाए जाएं’ सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिए निर्देश

लोगों के पास पहुँचकर उनकी समस्याएँ सुनने लगे CM..

डोंगरगढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल ने की घोषणाएं..कहा पशुधन को पैरा रूपी चारा हर किसान दान करें जनता 
डोंगरगढ़ में भेंट-मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री बघेल बेलगाँव में लोगों के पास पहुँचकर उनकी समस्याएँ सुनने लगे। 

मुख्यमंत्री बघेल ने की घोषणाएं..

1. ग्राम बेलगांव में निस्तारी तालाब का सौंदर्यीकरण और नाली निर्माण किया जायेगा।

2. देवकट्टा जलाशय की नहरो का सीसी लाइनिंग का कार्य करवाया जायेगा ।

3. कुकरापाट जलाशय का निर्माण कराया जायेगा

4. मुढ़ीपार में पुलिस चौकी की स्थापना की जायेगी ।

5. टोला गांव में सहकारी बैंक की शाखा खोली जायेगी।

6. हाई स्कूल गाड़ाघाट एवं घोटिया के हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी में उन्नयन करेंगे।

7. हायर सेकेंडरी स्कूल टोला गांव जो हाई स्कूल भवन में संचालित है, उसके लिये दो अतिरिक्त कक्षों का निर्माण कराया जायेगा।

8. ठेलकाडीह के हायर सेकेंडरी स्कूल में भी दो अतिरिक्त कमरे बनवायेंगे।


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!