Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

खनिजों का अवैध परिवहन.. वाहनों को जप्त..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 कवर्धा // कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार कबीरधाम जिला अंतर्गत खनिज अमला द्वारा जिले में खनिजों का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले अवैध उत्खननकर्ताओं, परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध सतत जांच एवं कार्यवाही की जा रही है। खनिज विभाग ने खनिजों के अवैध परिवहन में संलग्न 3 वाहनों को जप्त कर थाना के सुपुर्द किया है। .

( Mining Department proceedings) प्रभारी खनिज अधिकारी ने बताया कि विगत दिनों खनिजों के अवैध परिवहन में संलग्न वाहन क्रमांक सी.जी. 09 जे.एल. 8722, सी.जी. 09 बी 1487 और सी.जी. 25 डी 7733 को जप्त कर थाने को सुपुर्द किया गया। उक्त जप्त वाहनों से अर्थदंड के रूप में 96 हजार 768 रूपए प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम के लिए सतत कार्यवाही की जा रही है।

विज्ञापन..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक