छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के स्थानीय पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय में आज शनिवार को वार्षिकोत्सव व पुरुस्कार वितरण का आयोजन किया गया था, जिसमें बच्चो ने अपनी विभिन्न प्रकार की कला का प्रदर्शन किया । छात्र छात्राओं ने सुआ, करमा, बस्तरीया, देश भक्ति छत्तिसगढ़ी व फिल्मी गीतों के माध्यम से समा बांधा कार्यक्रम में छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया । कार्यक्रम महाविद्यालय परिसर में संपन्न हुआ ।
क्रीड़ा अधिकारी अनिता ठाकुर ने बताया कि शासकीय महाविद्यालय गंडई के 18 बच्चों ने राज्य स्तरीय व 4 बच्चे राष्ट्रीय स्तर में प्रतिभागी हुई जिसमे लक्ष्मी ध्रुव (एथलीट) , सुशील साहू (खो-खो) भुवनेश्वर नेताम एथलीट, इंद्राणी जंघेल कुश्ती, योगेश्वरी जंघेल एम ए हिंदी में वि. वि. में सांतवा स्थान मधु जांगड़े नवम स्थान, वि. वि. में प्राप्त किया । सभी छात्रों को पुरुस्कार विधायक व अतिथियों ने प्रदान किया।
विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा ने विधायक निधि से निर्माण संबंधी 5 लाख देने की घोषणा की है । साथ ही मैदान समतलीकरण के साथ अन्य मांग पर आगामी बजट सत्र में करने की बात कही उन्होंने आगे भी कहा कि आज पहली बार कॉलेज के वार्षिकोत्सव में आने का अवसर मिला है । पूरे स्टाफ व छात्रों को धन्यवाद देती हूं । छात्रों को वार्षिकोत्सव की बहुत उत्सुकता रहती है । कार्यक्रम से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है । मैं हमेशा छत्तीसगढ़ी भाषा मे ही भाषण देती हूं । छत्तीसगढ़ी भाषा हमारी पहचान है । जिस मिट्टी, जिस माता की गोद मे पले बढ़े है उसके सम्मान की रक्षा करें ।
आगे कहा कि आज हमारी बेटियां सुरक्षित नही है हम घर मे बेटियों को शिक्षा देते है लेकिन बेटों को शिक्षा नही देते है इसलिए आज ऐसी घटना हो रही है । मैं आज इस विधायक पद पर गुरु के ज्ञान से ही पहुंची हूँ । सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश के युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए राजीव युवा मितान क्लब का गठन गाव सहित शहरो में किया है । बेरोजगारो को रोजगार भत्ता 2500/ देने की घोषणा की है । सरकार ने किसान व मजदूर के विकास के लिए योजनाओ को लागू की है । शिक्षा में सरकार ने अंग्रेजी माध्यम के स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले है । व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए पढ़ाई बहुत जरूरी है ।
पूर्व विधायक गिरवर जंघेल ने कहा कि मेरे विधायिकी कार्यकाल में महाविद्यालय का विकास हुआ है । महाविद्यालय के छात्रों के पढाई व खेल के समुचित विकास हुआ है जिसके लिए शिक्षकों को बधाई व धन्यवाद देता हूँ । महाविद्यालय के द्वारा बहुत अच्छा आयोजन किया गया । मैं प्राचार्य, छात्रों व पालको को बधाई व धन्यवाद देता हूँ ।
जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार ने कहा कि छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए वार्षिकोत्सव मनाया जाता है । महाविद्यालय में छात्र जो सीखता है वह जीवनभर छात्रों के काम आता है । इस स्नेह सम्मेलन कार्यक्रम में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश साहू, पार्षद नारायण चतुर्वेदी, सूरज नामदेव, जनभागीदारी अध्यक्ष व पार्षद दिलीप ओगरे, उषा रात्रे, पुनेंद्र साहू, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन भूषणमणि झा, अशरफ सिद्धिकी, प्राचार्य एन एस वर्मा, क्रीड़ा अधिकारी अनिता पौशार्य सहित प्रोफेसर, प्राध्यापक और छात्र छात्रा मौजूद रहे।