Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

भव्य भोजली महोत्सव हुआ संपन्न, समाज ने दिखाई एकजुटता, विशाल शोभायात्रा निकाल तालाब में हुआ विसर्जन

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई-पंडरिया// नगर के नजदीकी ग्राम ठंढार के स्कुल प्रांगण में 31अगस्त गुरुवार को लोधी समाज सर्किल गंडई के तत्वाधान में भव्य भोजली महोत्सव एवं लोधी समाज के उत्कृष्ट कलाकारों का सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे से आयोजित किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुवात रानी अवंती बाई लोधी, लोधेश्वर महादेव किं पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुवात की है। मुख्य अतिथि विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, अध्यक्षता कोमल जंघेल पूर्व संसदीय सचिव एवं विधायक, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, घनश्याम वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, सीमा कौशिक कार्यकारी अध्यक्ष, महिला छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज, उत्तमचंद जंघेल अध्यक्ष जिला लोधी समाज, मोतीलाल जंघेल, तीरथ चंदेल संरक्षक छत्तीसगढ़ राज्य लोधी समाज दशमत जंघेल अध्यक्ष कृषि उपज मंडी खैरागढ़, भरत वर्मा, दुर्जन जंघेल संगठन सचिव, मन्नू चंदेल समाजसेवी, प्रभु वर्मा, डेरालाल मसखरे, श्याम सुंदर जंघेल, मिनेश जंघेल, धनेश्वरी गोविंद वर्मा, लुकेश्वरी जंघेल, महावीर वर्मा,पुनेंद्र साहू,आशीष देवांगन, कार्यक्रम में प्रदेश लोधी समाज के पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

विज्ञापन..

भव्य भोजली महोत्सव हुआ संपन्न,समाज ने दिखाई एकजुटता, विशाल शोभायात्रा,तालाब में हुआ विसर्जन

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कार्यक्रम में समाज के देवेंद्र वर्मा बघमरा निवासी द्वारा सुंदर पंडवानी भी हुआ साथ ही छत्तीसगढ़ के जाने माने गायक दानी वर्मा का भी गीत लोगो द्वारा खूब तालियां बटोरी, स्वर कोकिला गायिका सीमा कौशिक द्वारा भी चार गीतों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय द्वारा सांस्कृतिक टोली भी पहुंची हुई थी। कार्यक्रम में सामाजिक युवाओं द्वारा लगभग 100 नग कैरियर लक्ष्य मारदर्शिका पुस्तक का भी निःशुल्क वितरण किया गया, वही समाज के गौरव बच्चो का भी शील्ड और साल से सम्मानित किया गया।

भव्य भोजली महोत्सव हुआ संपन्न,समाज ने दिखाई एकजुटता, विशाल शोभायात्रा,तालाब में हुआ विसर्जन

कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से प्रारंभ हुआ जो शाम 7 बजे समापन हुआ। कार्यक्रम में समाज के सर्किल पदाधिकारी जिला पदाधिकारी एवं गंडई सर्किल के पदाधिकारी एवं आसपास के सामाजिक लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197


लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें