छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// नया जिला गठित होने के बाद प्रथम बार खैरागढ़ जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह 2023 का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। स्थानीय ऐतिहासिक फ़तेह मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में विधायक खैरागढ़ यशोदा वर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का हुआ सम्मान
विधायक यशोदा वर्मा ने मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के परिजनों का सम्मान शाल एवं श्रीफल भेंटकर किया। इस मौके पर उन्होंने केसीजी में विशिष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों संगठनों अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इसमें खेल प्रशिक्षक कन्हैय्या पटेल भी सम्मानित किया गया।.

विभागों की झाकियों के साथ ही हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभिन्न विभागों द्वारा झांकीयों का प्रदर्शन प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहा। जिला पुलिस बल की दो टुकड़िया, एनसीसी, स्काउट-गाइड व एनएसएस की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्चपास्ट किया। गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व जितेंद्र डहरिया ने किया। समारोह में हर्ष और उल्लास के प्रतीक के रूप में श्वेत कबूतर छोड़े और रंगीन गुब्बारे आसमान में उड़ाये गये।
यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर CM का प्रदेशवासियों को सौगात: छत्तीसगढ़ के युवाओं को हर माह मिलेगा बेरोजगारी भत्ता..रायपुर में बनेगी एयरोसिटी..पंचायतों को हर साल मिलेंगे 10 हजार |
कार्यक्रम मे कलेक्टर जगदीश सोनकर, एसपी अंकिता शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
