Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

नगर में धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस..

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर सहित अंचल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस साल देश 74वां गणतंत्र दिवस में प्रवेश किया है।

विज्ञापन..

 26 जनवरी का दिन हर भारतीय के लिए बेहद खास होता है। यह दिन भारतीय नागरिकों की लोकतांत्रिक रूप से अपनी सरकार चुनने की शक्ति को दर्शाता है। भारत के इतिहास में यह दिन कई तरह से महत्वपूर्ण है। यही वजह है कि इस दिन को पूरे देश में हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया जाता है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

इस राष्ट्रीय त्योहार की अपनी अलग खासियत है, जिसके चलते लोग इसे धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। 26 जनवरी के एक दिन पहले नगर के शासकीय भवनों और कार्यालयों को आकर्षक लाइट और तोरण पताको एवं झालरों से सजाया गया था, 26 जनवरी के दिन राजस्व कार्यालय में एसडीएम रेणुका रात्रे ने ध्वजारोहण किया वही पशु चिकित्सालय गंडई में डॉक्टर संदीप इंदुलकर गंडई शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ एन एस वर्मा ने ध्वजारोहण किया।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"
    यह भी पढ़ेंगणतंत्र दिवस पर CM का प्रदेशवासियों को सौगात: छत्तीसगढ़ के युवाओं को हर माह मिलेगा बेरोजगारी भत्ता..रायपुर में बनेगी एयरोसिटी..पंचायतों को हर साल मिलेंगे 10 हजार

उसी प्रकार कृषि उपज मंडी गंडई में मंडी अध्यक्ष संजू सिंह चंदेल ने ध्वजारोहण किया, नगर पंचायत में उपाध्यक्ष जाबिद खान और मुख्य तिरंगा चौक में चेतन देवांगन नगर अध्यक्ष ने ध्वजारोहण किया। उसी प्रकार गांधी चौक पंडरिया में प्रतिवर्ष के अनुसार युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो ने ध्वजारोहण कार्य संपादित किया, वही बैंको में शाखा प्रबंधक द्वारा तिरंगा फहराया गया।

    यह भी पढ़ेंखैरागढ़ मे विधायक यशोदा ने किया ध्वजारोहण..ली परेड की सलामी..

वही स्कुलो में सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा बिखरी मुख्य तिरंगा चौक में ध्वजारोहण के दौरान युवराज लाल टारकेश्वर शाह खुसरो, चेतन देवांगन, जाबीद खान, सतीश सिंघानिया, अय्यूब कुरैशी, नारायण शर्मा, हबीब खान क्रांति ताम्रकार, भिगेस यादव, यादव लियाकत अली खान नारायण चतुर्वेदी मोहसीन खान दिलीप ओगरे, यतीश कुंजाम नीलम नामदेव टूम्मन साहू, सूरज नामदेव, दामोदर जायसवाल, भूषणमनी झा, उषा रात्रे, बालक दास, अमित टंडन, मैनुद्दीन सोलंकी, निप्पू रजक सहित शैक्षणिक संस्थाओं के शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्रा एवं नगरवासी उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन ,गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..7415791636

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!