जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं, सड़क का कार्य 50% पूरा, 4 साल से चक्कर लगा रहे किसान
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगांव// लोक निर्माण विभाग की ओर से बाघनदी क्षेत्र में मकरनपुर से सीतागोटा तक सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क का कार्य ५० प्रतिशत पूरा हो चुका है पर हैरत की बात यह है कि जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है। किसान मुआवजा के लिए चार साल से चक्कर लगा रहे हैं। मंगलवार को जिला मुख्यालय पहुंचे प्रभावित किसानों ने बताया कि मुआवजा की बात करने पर सब इंजीनियर व ठेकेदार चैलेंज करते हैं कि अगर मुआवजा ले लिए तो ५० हजार रुपए का इनाम देंगे। ऐसा कहकर किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है।
किसानों ने युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव निखिल द्विवेदी के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी के ईई एसके चौरसिया से मिलकर मुआवजा की मांग की। ईई ने जल्द प्रकरण बनाकर राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा कि मुआवजा नहीं मिलने पर सड़क खोदकर रोष दिखाएंगे। ईई चौरसिया ने 15 से 20 दिन में मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।
किसान अंकुमार कंवर ने बताया कि 4 साल से जमीन अधिग्रहण होने के बाद मुआवजा नहीं मिला है। मुझे सब इंजीनियर भांडेकर और ठेकेदार बोलते थे कि मुआवजा ले लोगे तो हम तुझे 50 हजार इनाम देंगे जा तुझे मुआवजा नहीं मिल पाएगा।
पहले मुआवजा फिर टेंडर
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव निखिल ने कहा कि किसानों की जमीन लेकर भी उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है, वो अन्नदाता हैं, मुआवजे की राशि उन्हें तत्काल दी जाए और जितनी रोड बन रही है उसमें जितने किसान प्रभावित हो रहे हैं, उनका मुआवजा राशि पहले दिया जाए फिर टेंडर लगाया जाए। निखिल ने कहा कि आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है।
बाघनदी कांग्रेस मंडल अध्यक्ष परमानंद वर्मा ने कहा कि किसानों को न्याय नहीं मिला तो 40 गांव के लोग सड़क पर बैठकर चक्काजाम करेंगे। इस दौरान परमानंद वर्मा, संदीप सोनी, किसान आनकुमार कंवर, प्यारी मरकाम, कीर्तन कंवर, तिलक कंवर,ताराचंद, भागचंद, सोनू मरकाम, रामनाथ मरकाम, सोमनाथ, घनश्याम, शंकर मंडावी सहित किसान उपस्थित थे।
No compensation for farmers affected by land acquisition, road work 50% complete, farmers have been running around for four years


