छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नवगठित जिला केसीजी मे खैरागढ़ मुख्यालय मे ट्रैफिक दबाव दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जिसके कारण अप्रियदुर्घटना होने की संभावना बढ़ती जा रही है क्योंकि शहर के में मेन रोड मे स्कूल विद्यालय महाविद्यालय बैंक और वाणिज्य प्रतिष्ठान स्थित है जिससे शहर में गुजरने वाली भारी वाहनों के कारण आवाजाही होने से जान माल का खतरा शहर के आम जनों को बना रहता है।
आगे बताया कि शहर के भीतर से गुजरने वाली भारी वाहनों को शहर के बाहर तत्काल रोक कर उनकी आवाजाही बाईपास सड़क से करें जिससे किसी प्रकार के होने वाली सड़क दुर्घटना को रोका जा सके जनता कांग्रेस यह मांग करती है। कलेक्टर को ज्ञापन देने का मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह सिंगर, किशोर सोनी, राजेंद्र चंदेल, उत्तमचंद जोशी, लक्ष्मण लहरे, संतोष सिंह ठाकुर उपस्थित थे