Breaking
Mon. Dec 9th, 2024

व्यायाम शाला के खिलाड़ियों ने व्यायाम से संबंधित उपकरण के लिए नप अध्यक्ष देवांगन से की मांग

व्यायाम शाला के खिलाड़ियों ने व्यायाम से संबंधित उपकरण के लिए नप अध्यक्ष देवांगन से की मांग
खबर शेयर करें..

व्यायाम शाला के खिलाड़ियों ने व्यायाम से संबंधित उपकरण के लिए नप अध्यक्ष देवांगन से की मांग

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर पंचायत गंडई के अधीनस्थ व्यायाम शाला संचालित है, लेकिन व्यायाम से संबंधित उपकरण की कमी है, संबंधित खिलाड़ियों ने पावरलिफ्टिंग/ सेटअप आयरन प्लेट सहीत अन्य उपकरण हेतु आर्थिक सहायता दिलाए जाने के संबंध में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन से सौजन्य मुलाकात कर ज्ञापन सौपा है।

विज्ञापन..

ज्ञापन में उन्होंने बताया है कि हम सभी नौजवानों में मेहनत एवं लगन से बॉडीबिल्डिंग/ वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल और रजत पदक से गंडई एवं जिला को सम्मानित किया है। विभिन्न जिलों सहित प्रदेश के अन्य स्थानों में आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग लेकर नेशनल लेवल तक अपना स्थान बनाया है, जिसके चलते व्यायाम शाला में लोगों का उत्साह बढ़ता जा रहा है परंतु व्यायाम शाला में उपकरण कम होने के कारण लोगों का मनोबल टूटता जा रहा है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

जिससे उक्त व्यायाम में अधिक पावर लिफ्टिंग सेटअप आयरन प्लेट की आवश्यकता है जिसकी लागत राशि ₹200000 अक्षरी दो लाख रुपए लगभग है, इसीलिए उक्त पावर लिफ्टिंग सेटअप आयरन प्लेट दिए जाने हेतु आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने हेतु मांग पत्र टीम ने रखी है, जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन ने अपने अध्यक्ष निधि से ₹200000 दो लाख देने का आश्वासन दिया है।व्यायाम शाला के खिलाड़ियों ने व्यायाम से संबंधित उपकरण के लिए नप अध्यक्ष देवांगन से की मांग

इस दौरान शैलेंद्र जायसवाल, अमित टंडन, अशरफ सिद्दीकी,खिलाड़ियों में हेमंत मरकाम, सरजू निषाद, राकेश निषाद, सौरभ नामदेव, राहुल नाविक, आरिफ खान, कृष मरकाम, टीकू चंदेल, सहित अन्य खिलाड़ी उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें.. 7415791636



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें