Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

जवानी ही बुढापे का अंजाम तय करती है- विप्लव

रानी रश्मि देवी सिंह लक्ष्मी देवी सिंह शासकीय कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम सहसपुर में आयोजित है. जिसमे जिला पंचायत के सहकारिता सभापति विप्लव साहू शामिल हुए. बौद्धिक चर्चा के का
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // रानी रश्मि देवी सिंह लक्ष्मी देवी सिंह शासकीय कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम सहसपुर में आयोजित है. जिसमे जिला पंचायत के सहकारिता सभापति विप्लव साहू शामिल हुए. बौद्धिक चर्चा के कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि व्यक्तितत्व विकास के क्रम में देखना, सुनना, पढ़ना, समझना, करना, बोलना और अंत में लिखना चाहिए. यही क्रम समाज और देश का विकास तय करता है.रानी रश्मि देवी सिंह लक्ष्मी देवी सिंह शासकीय कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर खैरागढ़ विकासखंड के ग्राम सहसपुर में आयोजित है. जिसमे जिला पंचायत के सहकारिता सभापति विप्लव साहू शामिल हुए. बौद्धिक चर्चा के का

विज्ञापन..
     यह भी पढ़े: VIDEO: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कही ये बात..प्रदर्शन की भी दी चेतावनी

मन में जिज्ञासा और सवाल आना खोज की तरफ पहला कदम होता है. किसी भी बड़े मंजिल की शुरुआत स्टार्ट-अप से होती है. जितनी जल्दी हो युवा तय कर लें कि किधर जाना चाहते हैं. जो सपने हम देखते हैं जो सपने हमारा पीछा करते हैं उनकी तरफ पहुंचने के लिए सबसे जरूरी होता है हमारा पहला कदम. युवावस्था को बेहद गंभीरता से लेना चाहिए. 16 साल से लेकर 28 साल की उम्र में ही जीवन का डिजाइन तय हो जाता है. आदमी की पहचान उसके संगत से होती है, सफल लोगों जैसा बनना चाहते हैं तो उनके साथ चिपक जाइए, उसकी प्रक्रिया में चलना ही होगा.

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
      यह भी पढ़े: जुआ खेलने वाले 06 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही..नगद 29 हजार एवं ताश पत्ती किया गया जप्त

एडवोकेट शेखू वर्मा ने कहा कि आदमी की पहचान उसके काम से होती है, विद्यार्थी को समाज सेवा में नहीं बल्कि स्व-रोजगार में लगना चाहिए, यही सही समाज सेवा होगी. कार्यक्रम में सरपंच प्रतिनिधि धनु वर्मा, वरिष्ठ नागरिक जीतू वर्मा, पत्रकार नीलेश यादव, विमल बोरकर, पितांबर वर्मा, नंदलाल वर्मा, प्रोफेसर यशपाल जंघेल और कार्यक्रम प्रभारी मुकेश वाधवानी कार्यक्रम में मौजूद रहे.

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!