छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़// डोंगरगढ़ के रेलवे स्टेशन के समीप स्थित इडली सेंटर में गुरुवार को दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की हत्या हो गई थी। वहीं एक युवक गंभीर है। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। इस घटना से धर्मनगरी में रोष है। शहरवासी पुलिस की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। हैरान हैं कि मेले के दौरान ऐसी वारदात हो गई।
गौरतलब है कि गुरुवार की सुबह रेलवे स्टेशन स्थित एक इडली सेंटर में नाश्ता करने के दौरान डोंगरगढ़ और राजनांदगांव के युवकों के बीच विवाद हो गया था। विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया और राजनांदगांव के युवकों ने डोंगरगढ़ के युवकों पर चाकू से हमला कर दिया था।
पांच आरोपी अब भी फरार..
हमला में डोंगरगढ़ निवासी अक्षय लारोकर की मौत हो गई थी। वहीं सोहेल रजा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 302, 307 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
पुलिस ने इस मामले में शेख आलम एवं राबिन साइमन के अलावा एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या के मुख्य आरोपी कस्तू, निखिल रामटेके सहित पांच आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।