Breaking
Fri. Nov 8th, 2024

अंधियारी पाट पहाड़ी कोहका के जंगल में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझायी..31जनवरी को हत्या कर दफनाया था लाश

अंधियारी पाट पहाड़ी कोहका के जंगल में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझायीPolice solved the mystery of blind murder in Andhiyari Pat hill Kohka forest.
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 राजनांदगाव // ग्राम कोहका के अंधियारी पाठ पहाठी के जंगल में हत्या कर शव को छुपाने की रिपोर्ट पर दर्ज अपराध के त्वरित कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के दिशा निर्देश पर पुलिस चौकी तुमडीबोड द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुऐ अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाकर आरोपीगणो को गिरफतार किया गया। Crime News

मिली जानकारी अनुसार 26 मार्च को ग्राम कोहका अंधियारी पाट पहाड़ी के नीचे जंगल में गढ़ढा खोदकर मिट्टी दबाकर दफनाये गये शव मिलने की सूचना पर तस्दीक कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। तथा विवेचना दौरान वरिष्ठ अधिकारीयो तथा एफएसएल टीम की उपस्थिति में कार्यपालिक दण्डाधिकारी द्वारा शव उत्खन्न की कार्यवाही कर मृतक की शिनाख्ती कार्यवाही की गई।

विज्ञापन..

Crime News : प्रकरण में मृतक डोमेश्वर साहू पिता स्व० रामखिलावन साहू उम्र 35 वर्ष निवासी ढाबा की शिनाख्त होने पर परिजनों एवं गवाहों के कथन तथा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर मृतक के मोबाईल को उपयोग करने वाले आरोपी समीर ठाकुर निवासी बानी नवागांव धमधा जिला दुर्ग को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर हत्या की पर्त धीरे धीरे खुलती गई और समीर के निशानदेही पर धनजंय कुमार साहू ग्राम ढाबा निवासी को संदेह के आधार पर अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर धरमू ठाकुर, रितेश श्रीवास एवं युगल कुमार ठाकुर द्वारा मृतक डोमेश्वर साहू की हत्या करना बताने पर तीनों आरोपीयो को अभिरक्षा में लेकर हत्या के संबंध में बारीकी से पूछताछ किया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

सगाई कार्यक्रम में हुआ था विवाद..फिर किया वारदात

Crime News: पूछताछ पर तीनों आरोपीयो ने पृथक पृथक अपने कथनों में बताये कि घटना 31.01.24 को ग्राम ढाबा निवासी आरोपी युगल कुमार ठाकुर के घर में सगाई का कार्यक्रम था सगाई कार्यक्रम के बाद रात्री 08 00 बजे करीब गुटखा खाने शुभम किराना स्टोर्स गये थे जहा मृतक डोमेश्वर साहू के साथ तीनो आरोपीयो का विवाद हुआ जिस पर तीनो आरोपी मृतक को जान से मारने की योजना बनाया।

मुरुम गड्डा में लेजा क़ी हत्या.. फिर ठिकाने लगाया शव 

Crime News : विवाद के बाद मृतक को पंचायत भवन के पास से खीचते हुऐ गांव के भाठा परिया मुरूम गड्ढा में ले जाकर तीनो हाथ मुक्का लात से मृतक को सीना, सिर को पत्थर से मारकर चोट पहुंचा कर हत्या कर दिये मृतक के शव को तीनों आरोपी पास के नहर नाली में छुपाकर रखे थे और खाना खाने वापस अपने घर आये और सगाई कार्यक्रम में शामिल होकर खाना खा कर आरोपी धरमू ठाकुर और रितेश श्रीवास सायकल से नहर नाली के पास पहुंचकर शव को छिपाकर रखे स्थान से निकालकर सायकल में रखकर नहर नाली रास्ता से होते हुऐ अंधियारी पाठ पहाडी जगंल की ओर ले जाकर वन विभाग के खोदे गये नाली में शव को डालकर पत्ते एवं झाडियों से छुपा दिये।

शव छिपाकर गए पेशी में.. वापस आकर फावड़ा से किया ये काम 

Crime News : हत्या कर शव झाड़ियों छुपा कर प्रकरण के मुख्य आरोपी धरमू ठाकुर और युगल ठाकुर पुणे महाराष्ट्र के न्यायालय में किसी दूसरे हत्या के प्रकरण में पेशी हेतु गये थे जहा से कोर्ट में पेशी देकर 03 फ़रवरी को वापस ढाबा आकर शाम को आरोपीगण धरमू ठाकुर, रितेश श्रीवास ,युगल ठाकुर मिलकर लाश से बदबू आने तथा लाश का पहचान होने और पकड़े जाने के डर से लाश को दूसरे जगह दफनाने की योजना बनाकर रात्री में घर से फावडा कुदाली लेकर तीनों आरोपी एक साथ अंधीयारी पाठ पहाडी कोहका जाकर जंगल झाडी के पास खड्डा खोदकर लाश को नहर नाली से निकाल कर गड्डे में दफना दिये और घटना समय पहने कपडे एवं शव को दफनाने में उपयोग किये गये फावडा और कुदाली को अपने अपने घर में लाकर छुपा दिये।

मोबाईल किया गया जप्त 

विवेचना दौरान आरोपी समीर से मृतक का मोबाईल तथा आरोपी धनंजय से मृतक के मोबाईल बिक्री किये रकम को जप्त किया गया तथा प्रकरण के मुख्य आरोपीगणो धरमू ठाकुर ,रितेश श्रीवास एवं युगल कुमार ठाकुर से घटना समय पहने कपडा एवं शव ले जाने में उपयोग किया गया सायकल शव को दफनाने में उपयोग किये गये फावडा, कुदाली को जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपीयो को गिरफतार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है।अंधियारी पाट पहाड़ी कोहका के जंगल में हुये अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझायीPolice solved the mystery of blind murder in Andhiyari Pat hill Kohka forest.

आरोपीगण का नाम और पता 

1. धरमू ठाकुर पिता जोहित राम ठाकुर उम्र 23 वर्षे ग्राम ढ़ाबा पुलिस चौकी तुमडीबोड़ जिला राजनांदगांव छ०ग०

2. रितेश श्रीवास पिता रोहिता श्रीवास उम्र 20 वर्ष ग्राम ढ़ाबा पुलिस चौकी तुमडीबोड़ जिला राजनांदगांव छ०ग०

3. युगल कुमार ठाकुर पिता लालसिह ठाकुर उम्र 20 वर्ष ग्राम ढाबा पुलिस चौकी तुमडीबोड़ जिला राजनांदगांव छ०ग०

4. धनंजय कुमार साहू पिता हुमन लाल साहू उम्र 21 वर्ष ग्राम ढाबा पुलिस चौकी तुमडीबोड़ जिला राजनांदगांव छ.ग.

5. समीर कुमार ठाकुर पिता रायसिंह ठाकुर उम्र 20 वर्ष ग्राम बानी नवागांव (छुहिया) थाना धमधा जिला दुर्ग छ०ग०


नीलकंठ साहू राजनाँदगांव
रिपोर्ट : नीलकंठ साहू,राजनांदगांव
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!