क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 डोंगरगढ़ // मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने के बहाने लॉज में ठहर कर लॉज से ही चोरी करने वाला शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी के कब्जे से चोरी के मंहगी कंपनी के 3 मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के लॉज (होटल) से लगातार चोरी का मामला सामने आ रहा था।
सोमवार को सेंटर पाईंट लॉज के संचालक प्रार्थी जसराज सिंह पिता सतबीर सिंह और शेण्डे लॉज का संचालक राजेश शेण्डे पिता जीवनदास ने शिकायत दर्ज कराई थी कि सेंटर पाईंट लॉज ऑफिस केबिन के अंदर से किसी अज्ञात चोर के द्वारा एक मोबाइल और नगदी रकम 1000 और शेण्डे लॉज केबिन में रखे 2 नग कीमती 71000 चोरी कर फरार हो गया है।
शिकायत पर पुलिस टीम बना कर चोर की तलाश में जुटी थी। इस दौरान एक संदिग्ध युवक रेलवे स्टेशन चौक में औने-पौने दाम पर मोबाइल बेचने के फिराक में घुम रहा था। पुलिस संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान आरोपी हरिश कुमार ध्रुव पिता खोरबहरा ध्रुव उम्र 28 साल निवासी आडेझर थाना महामाया जिला बालोद ने दोनों लॉज से मोबाइल चोरी करना कबूल कर लिया। आरोपी हरिश ने बताया कि मंदिर दर्शन करने यहां आ कर लॉज में ठहर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी के कब्जे से चोरी के 3 नग मोबाइल बरामंद कर ली है।