Breaking
Fri. Oct 4th, 2024

दुकान में चोरी करने कट रहा था गैस कटर से शटर..काटते वक्त लगी थी कपड़ा दुकान में आग

कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग..50 लाख से अधिक का सामान जलकर खाक
खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7  खैरागढ़ // ब्लॉक के जालबांधा में 24 दिसंबर को कपड़ा और ज्वेलर्स दुकान में हुई आगजनी की घटना चोरों द्वारा की गई थी । उक्त घटना में जालबांधा के ताम्रकार कपड़ा एवं ज्वेलर्स दुकान में आगजनी की घटना में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई थी । इसमें संबंधित व्यापारी को 50 लाख से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा था।

विज्ञापन..

व्यापारी हेमंत ताम्रकार द्वारा मामला जालबांधा पुलिस चौकी मे दर्ज कराया गया था । सोमवार को राजनांदगांव में चोरी की वारदात में शामिल गिरोह की गिरफ्तारी के बाद जालबांधा कपड़ा और ज्वेलरी दुकान में हूई आगजनी का भी भंडा फूट गया । आरोपी अजय जैन पिता सुरेश सांखला,अरूण साहू पिता श्याम, कोमल साहू, पिता गणेशू, चंद्रशेखर सेन पिता देवानंद, जागेश्वर साहू पिता मेहर और दिलीप पिता ललित दिव्य ने ही चोरी की नीयत से जालबांधा कपड़ा दुकान पर धावा बोला था । लेकिन उनका दांव उल्टा पड़ गया। दुकान में आग लगने से आरोपी मौके से डर कर भाग गए ।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

मुख्य आरोपी अजय के हवाले से राजनांदगांव पुलिस ने बताया कि जालबांधा स्थित ताम्रकार वस्त्रालय और ज्वेलर्स में चोरी की नीयत से पहुंचें आरोपी गैस कटर से लैस थे । ज्वेलरी दुकान में चोरी के इरादे से आरोपी दुकान का शटर गैस कटर से काट रहे थे। लेकिन उक्त शटर के पीछे कपड़ा दुकान संचालित हो रहा था। कटर के दौरान गैस से दुकान में रखें कपड़ों ने आग पकड़ लिया जिससे पूरे दुकान में आग भड़क गई और कपड़ा दुकान सहित ज्वेलरी दुकान भी जलकर खाक हो गया ।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!