Breaking
Sun. Oct 13th, 2024

बैंक का अधिकारी बन ऑनलाइन ठगी झारखंड राज्य गिरोह के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार..

खबर शेयर करें..

क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 भाटापारा / / ऑनलाइन ठगी करने वाले झारखंड राज्य के गिरोह के दो शातिर आरोपियों को भाटापारा ग्रामीण थाने की पुलिस एवं साइबर सेल टीम की पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों आरोपियों को झारखंड राज्य से गिरफ्तार किया गया है।.

विज्ञापन..

मामले की जानकारी इस प्रकार है ग्राम डिग्गी निवासी प्रार्थिया कविता कौशिक द्वारा थाना भाटापारा ग्रामीण आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 मार्च 2022 को मेरे मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल क्रमांक 6297330108 से फोन कर अपने आपको बैंक का अधिकारी बताकर बैंक खाता संबंधित जानकारी मांगने लगा। मेरे मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी नंबर के संबंध में पूछा। ओटीपी नंबर को मेरे द्वारा बताने पर मेरे बैंक खाता क्र. 3706851755 से तुरंत 1.40.000 निकाल लिया गया। इसी बीच शाम रात तक मेरे खाते में पुन: 30.000 वापस आ गया था, किंतु 1.10.000 वापस नहीं आया। बैंक का अधिकारी बनकर खाता से फर्जी तरीके से रकम निकालने संबंधी उक्त रिपोर्ट पर थाना भाटापारा ग्रामीण में धारा 420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
      इसे भी पढ़ें: जमीन का है मालिक है सिर्फ एक एकड़ का पर सालाना 25 लाख रुपए का बेचता है धान करोड़पति कंप्यूटर ऑपरेटर..

संपूर्ण मामला फर्जी बैंक अधिकारी बनकर ऑनलाइन ठगी कर पैसा निकालने एवं फोन किये गये मोबाइल नंबर का डिटेल जामताड़ा जैसे आनलाइन ठगी गिरोह से संबंधित होने से पुलिस टीम का सारा ध्यान झारखंड राज्य के ऑनलाइन ठगी गिरोह पर लग गया। संपूर्ण जानकारी एकत्रित करते हुए तथा इस धोखाधड़ी के मामले को अंजाम देने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुख्ता सबूत इकट्ठा कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे एवं एसडीओपी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में निरीक्षक विनोद मंडावी थाना प्रभारी भाटापारा ग्रामीण के सांथ ’सहायक उप निरीक्षक संजीव राजपूत, प्रधान आरक्षक जसवंत सिंह, आरक्षक केशव भट्ट, कमलेश बर्मन, हेमंत बंजारे एवं अरविंद कौशिक सहित विशेष पुलिस टीम का निर्माण करते हुए टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए झारखंड राज्य रवाना किया गया।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी। इस दौरान ’पुलिस टीम द्वारा 2 आरोपियों जितेंद्र दास एवं सुभाष कुमार दास को दबोचा गया। प्रकरण का मास्टरमाइंड आरोपी नित्यानंद दास फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

3 thoughts on “बैंक का अधिकारी बन ऑनलाइन ठगी झारखंड राज्य गिरोह के दो शातिर अपराधी गिरफ्तार..”

Comments are closed.

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!