क्राइम खबर डेस्क खबर 24×7 पोकरण (जैसलमेर) // भणियाणा क्षेत्र के भाखरी गांव में 4 चिंकारा हरिणों के शिकार से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हरिणों के अवशेषों को कब्जे में लिया।
साथ ही वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की। वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी नरपतराम पड़िहार ने बताया कि रविवार सुबह बारठ का गांव ग्राम पंचायत के भाखरी व लालपुरा गांवों की सरहद पर 4 चिंकारा हरिणों का शिकार करने और उनके अवशेष आसपास क्षेत्र में बिखरे पड़े होने की सूचना मिली। इस पर वे वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना पर भणियाणा पुलिस भी यहां पहुंच गई।

उन्होंने बताया कि मौके पर हरिणों के 12 पैर, 2 सिर व 1 चिंकारा हरिण का भ्रूण बरामद हुआ है। ये अवशेष इधर-उधर बिखरे पड़े थे। जिन्हें एकत्रित कर कब्जे में लिया गया है। जिनका पोस्टमार्टम करवाकर नमूने जांच के लिए भिजवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वन्यजीव अधिनियम की धाराओं में अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। शिकार की सूचना पर मौके पर बड़ी संख्या में वन्यजीवप्रेमियों व ग्रामीणों की भीड़ लग गई। source:
