Breaking
Wed. Oct 16th, 2024

‘चीनी उत्पादों के बदले दोगुनी कीमत पर भी खरीदें स्वदेशी’ रोकें आयात: केजरीवाल

Aravind kejriwal delhi cm
खबर शेयर करें..

राष्ट्रीय खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली// आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चीन के साथ सीमा विवाद और तवांग में तनाव के बीच लोगों से चीनी उत्पादों का बहिष्कार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि हम चीनी उत्पाद नहीं, बल्कि स्वदेशी उत्पाद खरीदें, भले इसके लिए दोगुनी कीमत क्यों न देनी पड़ी। Aravind kejriwal delhi cm

विज्ञापन..

उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को चीन से आयात पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा देना चाहिए। ऐसा क्या कारण है कि सरकार लगातार चीन से आयात बढ़ा रही है। अगर सरकार चीन से आयात बंद कर देती है तो चीन को औकात पता चल जाएगी।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

उन्होंने कहा कि चीन से आयात किए जाने वाला 90 फीसदी सामान भारत के व्यापारी देश में ही बना सकते हैं। ऐसे में उन्हें राहत देनी चाहिए। उन्होंने तवांग की घटना की निंदा करते हुए कहा कि हमारी सेना के जवान देश की शान हैं। मैं उनके शौर्य को सलाम करता हूं। साथ ही भगवान से घायल सैनिकों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!