जयपुर// रिलायंस जिओ जयपुर, जोधपुर और उदयपुर शहर में अब 5जी सुविधा की कॉमर्शियल लॉन्चिंग कर रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को जयपुर के झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित भामाशाह टैक्नोहब के पास आयोजित कार्यक्रम में इसे लॉन्च करेंगे। टैक्नोहब को भी 5जी से लैस किया जाएगा। दूरसंचार विभाग के अधिकारियों ने जिओ के 5जी तकनीक से लैस बीटीएस (बेस ट्रांसीवर स्टेशन) पर टेस्टिंग की।
विज्ञापन..
स्टार्टअप्स में 5G तकनीक
स्टार्टअप्स में 5जी तकनीक किस तरह प्रभावी तरीके से काम करेगी, इस पर भी काम होगा। टैक्नोहब में स्टार्टअप्स पर काम करने वाले युवाओं को जगह दी जा रही है। यहीं से कई बड़े स्टार्टअप्स निकले हैं।
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"