Breaking
Fri. Oct 11th, 2024

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रायपुर वन डे में बने कई नये रिकॉर्ड

खबर शेयर करें..

खेल खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // भारत और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला पर कब्जा जमा लिया। इस मैच में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम ने मात्र 15 रनों के स्कोर पर न्यूजीलैंड के पांच बल्लेबाजों को चलता कर दिया। जिसके बाद ग्लेन फिलिप्स व मिचेल सेंटनर ने न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी को कुछ सहारा देकर 108 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। जिसे भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से प्राप्त कर लिया।

विज्ञापन..

मैच के दौरान कई रिकॉर्ड बने और टूटे जो इस प्रकार है..

1. रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नाम छक्के लगाने का रिकॉर्ड था।
2. रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल के बीच 5 पारियों में चौथी अर्धशतकीय साझेदारी थी।
3. कप्तान रोहित शर्मा ने 60+ की औसत और 100 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से हजार रन पूरे किए। इससे पहले विराट कोहली और सौरभ गांगुली ऐसा कर चुके हैं।
4. लक्ष्य का पीछा करते हुए हार्दिक सबसे ज्यादा अधिक शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा। इस मामले में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (69), विराट कोहली(61) और जैक कैलिस (50) हैं।
5. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के 15 रनों पर 5 विकेट गिर गये थे जो अब न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर पर 5 विकेट का नया रिकॉर्ड बन गया। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड का सबसे कम स्कोर 18/5 था।
6. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 115 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 57 मैच भारत ने जीते हैं। वहीं 50 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है। इसके अलावा सात मैचों का कोई परिणाम नही निकल पाया है तो एक मैच टाई रहा है।
7. भारतीय क्रिकेट टीम की इस सीरीज में जीत,पिछले 24 सीरीज में 22 वीं जीत है।
8. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है सौरव गांगुली ने अपने एकदिवसीय कैरियर में 6818 रन बनाए थे जिसके आगे निकल कर रोहित शर्मा ने अब 6822 रन बना लिए हैं।
9. भारतीय ओपनर शुभ्मन गिल केला में एक नया रिकॉर्ड बन गया है इस मैच में पाकिस्तान के फक्र समान को पीछे छोड़ दिया है अपनी पहली 20 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं शुभ्मन गिल इससे पहले पाकिस्तान के फक्कड़ जवान ने अपनी 20 पारियों में 1089 रन बनाए थे तो वही शुभ्मन गिल ने अपनी पहली 20 पारियों में 1142 रन बना लिए हैं।
10. भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे मैचों में पहली बार किसी टीम के पांच बल्लेबाजों को मात्र 15 रनों पर पवेलियन भेज दिया ऐसा कारनामा भारतीय टीम ने पहली बार किया है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

pyurifir
Green tea

खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!