खेल खबर डेस्क खबर 24×7 रायपुर // पहली बार रायपुर में इंडियन क्रिकेट टीम मैच खेलते नजर आएगी। विराट कोहली छक्के लगाएंगे और रोहित शर्मा चौका। राजधानी के वीर नारायण सिंह स्टेडियम को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार किया जा रहा है। प्रदेश के क्रिकेट इतिहास में पहली बार BCCI ने प्रदेश काे एक अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेजबानी सौंपी है। ये मुकाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के बीच होना है।.
इस रायपुर में हाेने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट वनडे मैच की टिकट दर जल्द जारी हो जाएगी। रायपुर को भारत-न्यूजीलैंड की वनडे सीरीज के एक मैच की मेजबानी मिली है। यह मैच 21 जनवरी को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाना है। India and New Zealand
जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनय बजाज, मीडिया मैनेजर प्रशांत रघुवंशी ने बताया कि एक दो दिन में ही टिकट के दाम फाइनल कर लिए जाएंगे। हर वर्ग इस मैच का मजा ले सके, इसलिए 400 रुपए की कम से कम टिकट दर पर लोगों को एंट्री मिल सकती है। मैच आयोजन से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि टिकट पेटीएम ऐप के जरिए ऑनलाइन ही मिल पाएंगे। इस बार ऑफलाइन टिकट का विकल्प शायद न मिल पाए। India and New Zealand
छत्तीसगढ़ पहली बार अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैच के रोमांच का गवाह बनने जा रहा है। न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आ रही है। इस दौरे में तीन वन डे और तीन टी-20 मैच खेले जाने हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड-BCCI की दौरा एवं कार्यक्रम निर्धारण समिति की बैठक के बाद रायपुर में मैच कराने का फैसला लिया गया है।
ODI match between India and New Zealand on January 21..Tickets will be available online only