Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

121 मौतों के 5 दिन बाद सामने आए ‘भोले बाबा.. भगदड़ को लेकर दुख जताया..

121 मौतों के 5 दिन बाद सामने आए 'भोले बाबा.. भगदड़ को लेकर दुख जताया..
खबर शेयर करें..

नेशनल खबर डेस्क खबर 24×7 नई दिल्ली // हाथरस में मची भगदड़ के पांच दिन के बाद ‘भोले बाबा’ के नाम से प्रचलित सूरजपाल ने पहली बार मीडिया के सामने आकर अपनी बात रखी. न्यूज एजेंसी एएनआई से की बातचीत के दौरान इस बाबा का अलग ही रूप देखने को मिला. एएनआई से बातचीत करने के लिए दौरान इस हादसे को लेकर जैसे ही रिपोर्टर ने बाबा से उसकी प्रतिक्रिया जानने के लिए माइक उसके तरफ किया तो उसने अपनी बात रखने से पहले 30 सेकेंड तक कुछ नहीं बोला. इस दौरान उसने अपनी आंखें बंद रखीं. ऐसा लग रहा था जैसे बाबा जानबूझकर ध्यान लगा रहा हो. 30 सेकेंड के बाद बाबा ने धीरे धीरे अपनी आंख खोली और उसके बाद अपनी बात रखी. बाबा ने कहा कि जो घटना दो जुलाई को हुई है उसे लेकर मेरा मन भी दुखी है. 

इस हादसे को लेकर बाबा ने कहा कि वह इस घटना से बहुत ज्यादा दुखी है. सूरजपाल का कहना है कि लोगों को प्रशासन पर विश्वास रखना चाहिए. किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. बाबा ने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रभु लोगों को इससे उबरने की शक्ति दें. सूरजपाल को उनके अनुयायी ‘भोले बाबा’ के तौर पर जानते हैं. हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ के बाद पहली बार सूरजपाल का बयान सामने आया है.

विज्ञापन..

बाबा के भक्तों के नाम पर खरीदी गई दर्जनों गाड़ियां

इस बाबा के पास कई आश्रम हैं. इन्हीं में से एक आश्रम है मैनपुरी का. इस आश्रम की आलीशान इमारत है, उसके गेट पर ताला जड़ा है और चार गार्ड इसकी सुरक्षा में तैनात है. आश्रम में ताला कब से और क्यों लगा है, ये जानने के लिए जब एनडीटीवी ने इस आश्रम के गार्ड प्रताप सिंह से बात की तो उसने बताया कि उसे नहीं मालूम है कि आखिर इस आश्रम के अंदर ऐसा क्या बना है. उसका कहा है किय यहां तो कई साल से ताला लगा है. कोई भी अंदर नहीं जा सकता है.121 मौतों के 5 दिन बाद सामने आए 'भोले बाबा.. भगदड़ को लेकर दुख जताया..

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक