छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई ब्लाक काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रमेश साहू के नेतृत्व में अविभाजित मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व कोषाध्यक्ष छग पीसीसी के पूर्व अध्यक्ष रहे। स्व.मोतीलाल वोरा की जयंती 20 दिसंबर बुधवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में मनाया गया कांग्रेसियों ने उनके तैल चित्र पर फूल माला अर्पित करते हुए तिलक लगाकर नमन किये।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने बताया की स्व.मोतीलाल वोरा एक भारतीय राजनेता थे,श्री वोरा ने अपने लम्बे राजनैतिक जीवन में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किये है जिसमें वे मध्य प्रदेश के दो बार मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल तथा भारत सरकार के केंद्रीय मंत्रिमंडल में स्वास्थ्य मंत्री रहे थे। निष्ठावान और अपने काम के प्रति समर्पित थे,वे पत्रकार के तौर पर कई साल तक पत्रकारिता की, उनका राजनीतिक जीवन हम सभी के लिए आज भी अनुकरणीय है।
इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष रमेश साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन, वरिष्ठ कांग्रेसी हबीब खान, पार्षद दिलीप ओगरे,नारायन चतुर्वेदी,क्रांति ताम्रकार, विधायक प्रवक्ता अमित टंडन,किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष पुनेन्द्र साहू, एनएसयूआई अध्यक्ष वेदांत यदु, सुखनंदन चतुर्वेदी, अमन सोनी, आयशा वाहने सहित अन्य लोग उपस्थित रहे थे।