जिपं क्षेत्र मुढ़ीपार के प्रथम प्रकाशन को यथावत रखने की मांग.. आदिवासी समाज का प्रदर्शन, प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // जिला में पहली बार गठित जिला पंचायत के क्षेत्र में आदिवासी समाज को बाहुल्यता के आधार पर आरक्षण देने की मांग को लेकर आदिवासी समाज ने धरना प्रदर्शन कर प्रशासन के नाम ज्ञापन सौंपा। धरना प्रदर्शन में जिले भर के आदिवासी समाज के लोग महिलाएं, युवतियां बड़ी संख्या में जुटी।
विज्ञापन..
प्रदर्शन के साथ ही चक्काजाम की थी जानकारी
आदिवासी गोडवाना गोड़ महासभा द्वारा आंदोलन के दौरान धरना-प्रदर्शन चक्काजाम सहित कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपने की जानकारी दी गई थी। लेकिन धरना प्रदर्शन में उमड़ी भीड़ के चलते समाज के पदाधिकारियों ने धरना स्थल में ही कार्यक्रम के आखिर में एसडीएम टंकेश्वर साहू को ज्ञापन सौंप मांगों पर त्वरित कार्यवाही किए जाने की मांग की गई। समाज ने कहा कि खैरागढ़ जिले में सामाजिक जनगणना के अनुसार अनुसूचित जनजाति समाज की जनसंख्या 74 हजार से अधिक है। ऐसे में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान वर्तमान जनजाति वर्ग की जनगणना के आधार पर पंचायती राज व्यवस्था में सीटे आरक्षित की जानी चाहिए।
अचानक घुस गया सांड मची अफरातफरी
अम्बेडकर चौक में आदिवासी गोडवाना गोड़ महासभा के धरना प्रदर्शन के दौरान भारी भीड़ के बीच कार्यक्रम में अचानक एक सांड घुस गया। बड़ी संख्या में समाज के महिलाएं, पुरूष सहित युवतियाँ इस दौरान बैठी थीं। सांड के अचानक घुसने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सांड को रास्ता देने के चलते बैठी महिलाओं के हड़बड़ाने से एक महिला सांड की चपेट में आ गई। जिससे कार्यक्रम कुछ देर बाधित हो गया। समाज के लोगों ने महिला को बाहर निकाला। इस दौरान घबराहट में महिला बेहोश हो गई। एंबुलेंस बुलाने के बाद भी नहीं पहुँचने पर घायल महिला को पुलिस वाहन से सिविल अस्पताल पहुँचा कर इलाज कराया गया।Demand to keep the First Publication of Zila Panchayat Area Mudhipar as it is. Tribal Society Protested, submitted a memorandum to the Administration
सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े… आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें यूटूब चैनल को सब्स्क्राइब करें..