Breaking
Wed. Nov 13th, 2024

दुनिया के महंगे बाजारों में से एक है भारत.. फेस्टिव सीजन में ऑटो डिमांड बढ़ेगी

खबर शेयर करें..

बिजनस खबर डेस्क खबर 24×7 // नेपियन कैपिटल ( Nepean Capital) के को-फाउंडर गौतम त्रिवेदी का मानना ​​है कि बीते 3 हफ्ते से FIIs की तरफ से भारतीय बाजार में हल्की बिकवाली देखने को मिल रही हैं। लेकिन अप्रैल से भारतीय बाजार में एफआईआई ने $2000 करोड़ का निवेश किया है। ऐसे में मौजूदा समय में अगर एफआईआई की हल्की मुनाफावसूली देखने को मिल रही है तो उससे घबराने की जरुरत नहीं है। गौतम त्रिवेदी का कहना है कि दुनिया के महंगे बाजारों में से भारत एक है।

बता दें कि गौतम त्रिवेदी भारतीय और एशियाई फाइनेंशियल इंडस्ट्री में 25 वर्षों से ज्यादा का अनुभव हैं। गौतम त्रिवेदी ने Religare Cap, GS India जैसी संस्थाओं के साथ काम किया। साथ ही ये RIL की कॉरपोरेट फाइनेंस और M&A टीम के साथ भी 4 साल तक जुड़े रहे। गौतम त्रिवेदी ने DSP Merrill Lynch, CLSA Asia और Jardine Fleming (Hong Kong) के साथ भी काम किया है।

विज्ञापन..

अगर चीन में स्लोडाउन आया तो महंगाई का दबाव घटेगा

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा समय में चाइना विश्व के दूसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी है। इस साल भी बाजार अनुमान लगा रहा है कि चीन का जीडीपी ग्रोथ 5.5-6 फीसदी की ग्रोथ दिखाएगा। हमें यह बात समझनी होगी कि ऐसा तो बिलकुल नहीं है कि चीन में ग्रोथ खत्म हो गया हो। वहीं दूसरी अहम बात यह है कि चाइना आज के तारीख में कमोडिटी का सबसे बड़ा कंज्यूमर है। ऐसे में अगर चीन में स्लोडाउन आया तो महंगाई का दबाव घटेगा।

फेस्टिव सीजन में ऑटो डिमांड बढ़ेगी

ऑटो सेक्टर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि फेस्टिव सीजन में ऑटो डिमांड बढ़ेगी। गौतम त्रिवेदी का मानना है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा ऑटो बिक्री संभव हैं। वहीं पीएसयू बैंक सेक्टर पर उनका कहना है कि पीएसयू में हमारी कोई खरीदारी नहीं है। लेकिन मुझे लगता है कि जिस तरह से पीएसयू बैंक सेक्टर पर एनपीए की समस्या का समाधान होता नजर आया है। इकोनॉमी में स्लोडाउन के कारण भी आगे एनपीए की समस्या उत्पन्न होती नजर आ सकती है। । हालांकि यह केवल पीएसयू बैंकों में ही नहीं हर सरकारी कंपनियों में नजर आ सकती है।. source :moneycontrol

डिस्क्लेमर:khabar24x7 पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। 



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में जुड़े.. आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!