Breaking
Sun. Feb 16th, 2025

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची गंडई में..कांग्रेस के चार चिन्हारी, चोरी बेईमानी भ्रष्टाचार अऊ लबारी : रमन

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची गंडई में..कांग्रेस के चार चिन्हारी, चोरी बेईमानी भ्रष्टाचार अऊ लबारी : रमन
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्रा 18 सितंबर सोमवार को सातवें दिवस मां गंगई के पावन धरा गंडई पहुंची। यात्रा के स्वागत के दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनसमूह उपस्थित रहे और स्वागत के पश्चात कृषि उपज मंडी के प्रांगण पर डॉक्टर रमन सिंह पूर्व मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़, यात्रा प्रभारी शिवरतन शर्मा ,पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, केदार कश्यप, विजय शर्मा, खिलावन साहू, कोमल जंघेल, विधायक प्रत्याशी विक्रांत सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष घम्मन साहू की उपस्थिति में विशाल जनसभा का आयोजन हुआ।

गोबर खरीदी में कांग्रेस ने किया घोटाला: शिवरतन 

इस जनसभा में सर्वप्रथम यात्रा के प्रभारी शिवरतन शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सरकार निरंतर समर्थन मूल्य में हेर फेर कर केवल और केवल झूठ की सरकार चला रही है। इन्होंने गोबर खरीदी में घोटाला किया महिला स्व सहायता बहनों से इन्होंने घोषणा के पूर्व वादा किया कि वह इनका कर्ज माफ करेंगे परंतु सरकार बनने के पश्चात कांग्रेस की सरकार ने महिला स्व सहायता समूहों से रेडी टू ईट का भी कार्य छीन लिया। आज तक छत्तीसगढ़ सरकार ने एक करोड़ 39 हजार का कर्ज विभिन्न योजनाओं के नाम पर लेकर के रखा है इस प्रकार आज छत्तीसगढ़ के प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर 40 हजार का कर्ज सरकार ने चढ़ा दिया है।

विज्ञापन..

खैरागढ़ विधानसभा से भाजपा के विधायक प्रत्याशी विक्रांत सिंह सभा में उपस्थित जन समूहों से आशीर्वाद लेते हुए जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि मां दंतेश्वरी के पावन धाम से शुरू हुए परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य भूपेश बघेल की भ्रष्ट्र सरकार को बदलना है आज खैरागढ़ विधानसभा 5 सालों में विकास के नाम पर पीछे रह गया है किसानो की हित की बात करने वाली इस सरकार में धान खरीदी के लिए बोरा की कमी खाद की कमी निरंतर आ रही है खैरागढ़ विधानसभा में 2 लाख 11हजार मतदाता 2018 में छले गए हैं 2018 से लेकर के वर्तमान तक इस विधानसभा में किसी भी प्रकार से विकास के नए कार्य संपन्न नहीं हुए हैं मैं आप सबका आशीर्वाद चाहता हूं और आप सबके आशीर्वाद से इस विधानसभा में और सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में आप सभी कमल के बटन पर अपना मतदान देकर के भाजपा की सरकार बनाएंगे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

भाजपा की परिवर्तन यात्रा पहुंची गंडई में..कांग्रेस के चार चिन्हारी, चोरी बेईमानी भ्रष्टाचार अऊ लबारी : रमन

भीड़ देख बोले रमन..भ्रष्ट सरकार की बिदाई की बेला आ चुकी है..

जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने कहा की गंडई पूरे छत्तीसगढ़ के तापमान को बताता है मेरा तो गंडई और गंडई के लोगों के साथ का अनुभव संबंध 40 साल का है। आज की आपार जन समूह से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार की विदाई की बेला आ चुकी है। कांग्रेस के चार चिन्हारी चोरी बेईमानी भ्रष्टाचार अऊ इन्ही के साथ यह सरकार चल रही है उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस की सरकार ने अपने घोषणा पत्र में शराबबंदी का वादा किया परंतु आज घर-घर गली-गली शराब की बिक्री हो रही है बेरोजगारी भत्ता का वादा किया परंतु केवल दिखावे के नाम पर बेरोजगारी भत्ता विगत कुछ महीनो से दिया जा रहा है 2 लाख कर्मचारियों का नियमितिकरण का वादा उन्होंने किया वह भी आज तक उन्होंने पूरा नहीं किया।

मैं तो कहूंगा कि उन्होंने तो यहां तक कहा था कि डॉ रमन सिंह की सरकार में बचे हुए 2 साल के बोनस दे देंगे परंतु भूपेश बघेल ने वह भी वादा भुला दिया है। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े लबरा भूपेश बघेल हैं।डॉ रमन सिंह ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ में हिंसा की आग सांप्रदायिकता की आग झुलस रही है। चाहे वह कवर्धा की घटना हो बिरनपुर की घटना हो उसके पश्चात अभी वर्तमान में भिलाई की घटना हो जहां पर केवल हिंदुस्तान जिंदाबाद कहने पर वर्ग विशेष के लोगों के द्वारा एक नौजवान युवक की हत्या कर दी जाती है, आज छत्तीसगढ़ में लव जिहाद चरम सीमा पर है। छत्तीसगढ़ आतंक का गढ़ बन चुका है एक वर्ग विशेष के लोग निरंतर सनातन पर हिंदुत्व पर प्रहार करते आ रहे हैं चार लोगो का डेरा है पहरेदार लुटेरा है।

उन्होंने आगे कहा की भूपेश बघेल कहते हैं कि डॉक्टर रमन सिंह की सरकार में कौन सा विकास कार्य हुआ मैंने विधानसभा में भी इस बात को रखा है और आज इस जनसभा के माध्यम से भी मैं भूपेश बघेल को खुली चुनौती देता हूं कि वह अपने झूठे विकास कार्यों के पुलिंदे के साथ खुली बहस को तैयार रहें रमन सिंह की सरकार जब 2003 में आई तो हमने मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना 56 लाख परिवारों के लिए लाया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना गांव गांव तक पहुंचाया प्राथमिक स्कूल मिडिल स्कूल हाई स्कूल 30 हजार से 60 हजार किया । भूपेश बघेल की सरकार ने तो केवल और केवल पुराने स्कूलों में नया रंग रोगन कर उनके नाम को बदल करके केवल दिखावा किया है अगर भूपेश बघेल के अंदर नैतिकता होगी तो वह मेरी इस खुली चुनौती को स्वीकार करेंगे।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष घम्मन साहू, अनिल अग्रवाल, राकेश ताम्रकार, विक्की अग्रवाल, जीवन दास रात्रे,आयशा सिंह बोनी, मंडल अध्यक्ष राजेश मेहता, यात्रा कार्यक्रम प्रभारी श्यामपाल ताम्रकार, सह प्रभारी खम्हन ताम्रकार, पुष्पेंद्र देवांगन, राकेश ठाकुर, संजय अग्रवाल, राकेश जायसवाल, मंगल जैन टेकन देवांगन ,उदय देवांगन धरमु पटेल हसन खान टूम्मन साहु रवि भावनानी,दूजे राम वर्मा, रामा साहू, लीलाराम साहू, अंकित अग्रवाल, गोपाल साहू, काशीराम साहू, यतीश कुंजाम, राकेश यदु, विक्की कुर्रे, केशव साहू, राजू जंघेल,जित्तू बघेल, पंकज लालवानी, उमा चौबे, अंजली देवांगन, प्रिया तिवारी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
भारतीय खिलाड़ी जो पहली बार खेलने जा रहे है चैंपियंस ट्रॉफी नंबर सेव करने की जरूरत नहीं WhatsApp पर अब खटाखट लगेंगे कॉल तेलुगु के बाद अब हिंदी थिएटर्स में भी रिलीज होगी ‘डाकू महाराज’ इन टेलिकाम कंपनियों को लगा झटका.. jio ने बढ़ाये अपने ग्राहक लंबे पीरियड के लिए किफायती BSNL का प्लान..