संघ लोक सेवा आयोग ने 146 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इनमें जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 20 पद, जूनियर इंजीनियर (सिविल) के 58 पद, पब्लिक प्रोसिक्यूटर के 48 पद, असिस्टेंट डायरेक्टर के 16 पद तथा रिसर्च ऑफिसर (योगा), रिसर्च ऑफिसर (नेचुरोपैथी), असिस्टेंट डायरेक्टर (फॉरेंसिक ऑडिट) और असिस्टेंट आर्किटेक्ट के 1-1 पद शामिल हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने सबंधित विषयों में स्नातक कर रखी हो। सभी पदों पर शैक्षिक योग्यता भिन्न है। आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से होगा।
आयु सीमा
अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। सभी पदों पर आयु सीमा अलग है, इसलिए आवेदक नोटिफिकेशन भी पढ़ें। आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी।
27 अप्रेल अंतिम तिथि
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in (क्लिक करें) पर 27 अप्रेल तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के अभ्यर्थी को 25 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई भी शुल्क नहीं है