Breaking
Sun. Nov 10th, 2024

राज्य स्तरीय शिक्षक-सम्मान समारोह में “मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण” से सम्मानित हुये नगर के दो शिक्षक

राज्य स्तरीय शिक्षक-सम्मान समारोह में "मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण" से सम्मानित हुये नगर के दो शिक्षक
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गण्डईपंडरिया// आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में शिक्षा के क्षेत्र और अकादमिक कार्यों में उल्लेखनीय कार्य के लिये शिक्षा विभाग कबीरधाम द्वारा आयोजित “राज्य स्तरीय शिक्षक प्रतिभा सम्मान” में प्रदेश भर से आये लगभग 268 उत्कृष्ट शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

राज्य स्तरीय शिक्षक-सम्मान समारोह में "मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण" से सम्मानित हुये नगर के दो शिक्षक

विज्ञापन..

पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम कबीरधाम में आयोजित इस सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के द्वारा गंडई नगर के दो शिक्षक – शेख कलीम मोहम्मद को “ज्ञानदीप पुरुस्कार” जिसमें शॉल, प्रमाणपत्र, मोमेंटो तथा 7000 धनराशि और नदीम खान को ” शिक्षादूत पुरुस्कार ” जिसमें शॉल, प्रमाणपत्र, मोमेंटो तथा 5000 धनराशि प्रदान कर मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण-2023 से सम्मानित किया गया।राज्य स्तरीय शिक्षक-सम्मान समारोह में "मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण" से सम्मानित हुये नगर के दो शिक्षक

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह पुरस्कार पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का चयन कर प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है।

          ज्ञात हो कि शेख कलीम मोहम्मद शास. पूर्व माध्य. शाला पटपर तथा नदीम खान शास. प्राथमिक शाला मोतिमपुर में पदस्थ हैं । यह सम्मान उन्हें क्रमशः पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक स्तर पर उत्कृष्ट अकादमिक दायित्व निर्वहन एवं विद्यार्थियों के शैक्षिक गुणवत्ता-उन्नयन में महत्वपूर्ण कार्य के लिये तथा शिक्षा में अथक सुधारों, टी एल एम एवं नवाचारी गतिविधि से अध्यापन, विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा से जोड़ने व उनमें सुधार लाने एवं स्वच्छता के प्रति सकारात्मक जागरुकता अभियान चलाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाने के लिए दिया गया है।

इस ख़बर के प्रसारित होते ही नगर में हर्ष व्याप्त है। साथ ही विभाग से जुड़े शुभेच्छु मित्रों के द्वारा उक्त शिक्षकों को बधाई दी गई। जिस पर उन्होंने आभार व्यक्त किया है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!