Breaking
Sun. Jul 13th, 2025

बस ने बाइक सवारों को मारी टक्कर..अनियंत्रित हो पलट गई बस..3 की मौत.. 15 से ज्यादा लोग घायल

खबर शेयर करें..

रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां बस ने मेले में शामिल होकर वापस घर लौट रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी है जिसमें बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है वहीं 15 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। 

जानकारी के मुताबिक वासुदेव ट्रैवेल्स की बस दोपहर के वक्त रायगढ़ से घरघोड़ा की ओर जा रही थी तभी सामने से बाइक में 3 लोग भी सवार होकर आ रहे थे। बताया जा रहा है कि बस और बाइक सवार भी तेज रफ्तार में थे जिसके कारण दोनों के बीच टक्कर हो गई। हादसे बाइक सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।  वहीं बस भी वहीं अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा अमलीडीह के पास हुआ है।

Sachin patel study point

बाइक सवार तीसरा शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ था। जिसे घरघोड़ा के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान तीसरे शख्स की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है जो बाइक में सवार 3 लोग थे, वे जमडबरी के रहने वाले थे। तीनों भेंडरा पंचायत में कार्तिक मेला घूमने गए थे। फिलहाल इन तीनों के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पता ये भी चला है कि घायलों में से 2 घायलों को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया है। बाकियों का इलाज घरघोड़ा में ही जारी है।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

 घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई। आस-पास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पूंजीपथरा और घरघोड़ा पुलिस की टीम पहुंची थी।

घटना के बाद से कुछ देर तक इस रोड में जाम की स्थिति बनी रही। बाद में जब गाड़ियों को हटाया और घायलों को अस्पताल भेज दिया गया। तब फिर वाहनों का आना-जाना शुरू हुआ है


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!