Breaking
Sat. Jan 18th, 2025

नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों से और बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से मिले कलेक्टर

नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों से और बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से मिले कलेक्टर
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 मोहला // कलेक्टर एस जयवर्धन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले में नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों से मिले। उन्होंने इन विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए कहा की हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्पित भावना के साथ मन लगाकर मेहनत करें। कलेक्टर ने नीट की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए उन्हें आगे और बेहतर तैयारी करने कहा।

कलेक्टर ने विद्यार्थियों को मार्गदर्शन देते हुए पढ़ाई के संबन्ध में जरूरी टिप्स दी। उन्होंने आने वाले समय में पढ़ाई के बीच आने वाले कठिनाई का डटकर सामना करने का मूलमंत्र दिया। कलेक्टर ने इस अवसर पर कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए अनेक कठिनाइयां और चुनौतियां जीवन में आती रहती हैं। उन्होंने कहा कि हमें इन चुनौतियों का सामना करते हुए अपने लक्ष्य को केंद्रित कर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।

विज्ञापन..

नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों से और बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से मिले कलेक्टर

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

कलेक्टर ने कहा कि जीवन में हर सफल व्यक्ति को अनेकों परिस्थितियों से गुजरना होता है। उन्होंने कहा कि हमें सफल व्यक्तियों के जीवन से प्रेरणा और सीख लेते हुए आगे बढऩा चाहिए। जीवन में चुनौतियां आते-जाते रहती है, इससे कभी भी ना ही घबराना चाहिए और ना ही हताश होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। सफलता के लिए कड़ी मेहनत, लगन और लक्ष्य प्राप्ति के लिए संकल्पित रहना आवश्यक है।

उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन की पहल से मेडिकल क्षेत्र में पढ़ाई के इच्छुक जिले के विद्यार्थियों के लिए सीएसआर मद से निजी कोचिंग संस्था के माध्यम से 3 अप्रैल 2023 से नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था किया गया था। जिसमें 100 बच्चों को नि:शुल्क कोचिंग दिया गया था।

नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों से और बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से मिले कलेक्टर

एडीएम श्रीमती प्रेमलता चंदेल ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए आने वाले समय में और अधिक मेहनत करने के साथ  ही निरंतर मंजिल को प्राप्त करने के लिए बेहतरीन प्रयास करने कहा। 

बोर्ड परीक्षा में असफल विद्यार्थियों से मिलकर कलेक्टर ने सफलता का पाठ पढ़ाया

कलेक्टर एस जयवर्धन ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष मे बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से मिले। इस दौरान वे बच्चों से रूबरू होकर सफलता का पाठ पढ़ाया। उन्होंने परीक्षा के संबन्ध में जानकारी ली और उनकी समस्याओं के बारे में पूछा।

कलेक्टर ने उपस्थित सभी बच्चों से कहा कि यह अंतिम मौका नहीं है। अभी पूरक परीक्षा या क्रेडिट योजना के तहत परीक्षा में सफल होकर आगे बढ़ें। आगामी 6 जुलाई को बोर्ड द्वारा ली जाने वाली पूरक परीक्षा में शामिल होवे। कलेक्टर ने जरूरी मार्गदर्शन दिया। स्वच्छता व अनुशासन से शिक्षा ग्रहण करने की बात कही। कड़ी मेहनत कर आगे बढऩे का सिख दिया। बच्चों को अपने सपनों को साकार करने प्रेरित किया। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा में असफलता से हताश नहीं होना चाहिए।

नीट की परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभावान विद्यार्थियों से और बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों से मिले कलेक्टर

उन्होंने कहा कि मेहनत के दम पर हम किसी भी मुकाम को अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में चुनौतियों का सामना कर ही सफलता की मंजिल प्राप्त की जा सकती है। डरने और मन छोटा करने से सफलता की राह में ग्रहण लग जाता है। इसलिए हमें कभी भी निराशा को जीवन में शामिल नहीं करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोई भी मंजिल कठिन नहीं होता है। अपनी मेहनत और परिश्रम के दम पर बड़ी सी बड़ी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। कलेक्टर ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपनी मंजिल को पाने के लिए लालायित रहना चाहिए और हमेशा मेहनत को हथियार बनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए। इस अवसर पर बी.ओ. मोहला राजेन्द्र देवांगन समेत अन्य शिक्षक एवं विद्यार्थियों उपस्थित थे



लगातार खबर24×7 के समाचार से जुड़े रहने सोशल मिडिया में हमेशा जुड़े आपको मिलेंगे हर अपडेट….. फेसबुक FACEBOOK में लाइक व फालो करें.. . ट्विटर TWITER में फालो करें….टेलीग्राम TELEGRAM में हमारे ग्रुप से जुड़े.. GOOGLE NEWS पर फालो करें 


खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
स्वर कोकिला लता मंगेशकर रखा था इस एकत्र का नाम Tax Free Income: इन 5 तरीकों से कमाए गए पैसे पर नहीं लगता कोई टैक्स जाने अनजाने आपको बीमार बना रही हैं 9 आदतें इन 5 बॉलीवुड स्टार्स ने किया रियल एस्टेट में जमकर निवेश आपके आधार का हो सकता है गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक