खेल खबर डेस्क खबर 24×7 मुंबई// क्रिकेट प्रशंसकों का इंतजार मंगलवार को खत्म हो गया। आइसीसी ने 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। टूर्नामेंट का महामुकाबला भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पाक टीम नौ साल बाद भारत की जमीन पर मैच खेलेगी।
पाक ने आखिरी बार 19 मार्च, 2016 में भारत के खिलाफ कोलकाता में विश्व कप टी-20 मुकाबला खेला था और छह विकेट से हार गया था। पाक टीम अहमदाबाद में नहीं खेलना चाहती थी। पीसीबी ने आपत्ति जताई थी, लेकिन बीसीसीआइ ने आग्रह ठुकरा दिया। टूर्नामेंट का फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा। भारत चौथी बार टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन पहली बार पूरा विश्व कप भारत में खेला जाएगा।
भारतीय टीम विश्व कप अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को पांच बार की पूर्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने मुकाबले चेन्नई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, मुंबई, कोलकाता और बेंगलूरु में खेलेगी। भारतीय टीम के सभी लीग मुकाबले डे-नाइट हैं।
2 शहरों में सिर्फ वॉर्म-अप मैच: दो शहरों गुवाहाटी और तिरुअनंतपुरम में सिर्फ वॉर्म-अप मुकाबले खेले जाएंगे।
जयपुर को नहीं मिली मेजबानी: गुलाबीनगर को विश्वकप की मेजबानी का मौका नहीं मिला। जबकि हाल ही यहां आईपीएल के मुकाबले हुए थे।
प्रशंसकों की गुहार: खत्म हो खिताब का इंतजार
यहां 11 साल बाद खेलेगा वन डे
पाकिस्तान ने भारत में आखिरी वनडे मैच 11 साल पहले 6 जनवरी, 2013 को खेला था। तब पाक टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत आई थी और 2-1 से जीती थी। सीरीज का आखिरी मैच दिल्ली में छह जनवरी, 2013 को खेला गया था, जिसे भारत ने जीता था।