छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई // गंडई थाना क्षेत्र के लिमो के ठीक आगे नादिया मेन चौक पर बुधवार दोपहर लगभग 2.45 बजे के दो बाइक में भिड़ंत हो गई। दुर्घटना के दौरान अनियंत्रित होकर बाइक पर सवार चारों व्यक्ति रास्ते पर ही गिर गए। वहीं कवर्धा रोड़ से गंडई की ओर आ रहे ट्रक घायलों के सड़क पर पड़ी मोटर साइकिल में चढ़ गया।
घायल बड़ी घटना से बाल बाल बच गए। सूचना मिलते ही पुलिस की 112 एवं संजीवनी 108 की गाड़ी भी मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए गंडई अस्पताल लाया। थाना प्रभारी भीम सिंह यादव ने बताया कि एक फेरी वाला जो कवर्धा रोड से गंडई की और आ रहे थे। वहीं तीन सीट सवार लोग गंडई से कवर्धा रोड की ओर जा रहे थे तभी घटना हुई है।
इसे भी पढ़ें: श्री रुक्खड़ स्वामी महोत्सव: खैरा नर्मदा से खैरागढ़ तक 25 किमी तक निकली पदयात्रा
इधर मेडिकल ऑफिसर विजेंद्र साहू ने बताया की सभी का प्राथमिक उपचार किया गया है। विनय विश्वकर्मा 19 वर्ष जिसकी स्थिति ठीक होने के कारण सीएचसी गंडई में रखे हैं। चोखेलाल नायक 50 वर्ष, चन्दर्शेखर निषाद 30 वर्ष, विक्की नेताम 23 वर्ष को रेफर किया गया है।
चौखे लाल नायक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह मंडई में रहकर (फेरीवाला) कपड़े का व्यापार करता है। वही विनय विश्वकर्मा, चंद्रशेखर निषाद और विक्की नेताम तीनों थान खमरिया जिला बेमेतरा के रहने वाले हैं।