छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// नगर के स्थानीय स्वर्गीय पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय गंडई में जिला प्रशासन के आदेशानुसार महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन एस वर्मा एवं नोडल अधिकारी टी एल वर्मा के मार्गदर्शन में भूतपूर्व एवं वर्तमान छात्र छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस ऑनलाइन क्लास हेतु छात्र छात्राओं का चयन के लिए प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी बुधवार को आयोजित की गई थी।
परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक 6 कक्षाओं में संचालित हुई इस परीक्षा में 54 छात्र एवं 111 छात्राओं ने भाग लिया परीक्षा में चयनित छात्र छात्राओं को ऑनलाइन क्लास के माध्यम से यूपीएससी पीएससी बैंक रेलवे एसएससी सीजी व्यापम इत्यादि की तैयारी कराई जाएगी। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को अपने कैरियर को नई दिशा की ओर ले जाने में सहायता मिलेगी। चयनित छात्राओ में से 50 सीट कालेज के लिए आरक्षित है।
इस ऑनलाइन कलास आयोजन में संस्था के सभी स्टाफ उपस्थित रहे।