छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई से महज 14 किलो मीटर दूरी पर स्थित नगर पंचायत परपोडी जिला बेमेतरा की रहने वाली छात्रा कुमारी रश्मि प्रजापति पिता जुगल किशोर प्रजापति कक्षा 9वी अंग्रेजी माध्यम स्वर्गीय लाल मूरत सिंह खुसरो अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गंडई में पढ़ने वाली छात्रा का चयन परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है।
कुमारी रश्मि का चयन अवर कलचर अवर प्राइड विषय पर लिखे गए लेख के आधार पर हुआ है संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य से केवल दो छात्र व एक शिक्षिका का चयन हुआ है कुमारी रश्मि संपूर्ण दुर्ग संभाग से एक मात्र छात्रा है जिनका चयन माननीय प्रधानमंत्री जी से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है साथ ही चयनित छात्रा का यात्रा लॉजिंग और स्थानीय यात्रा का खर्च राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा द्वारा वाहन किया जाएगा।
आपके क्षेत्र की खबर : स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने नवनिर्मित शासकीय नर्सिंग महाविद्यालय का किया लोकार्पण |
चयनित छात्रा राष्ट्रीय बाल भवन कोटला नई दिल्ली में आगामी दिनांक 24 जनवरी से 28 जनवरी तक रहेगी एवं 26 जनवरी एवं 28 जनवरी को आयोजित गणतंत्र दिवस परेड बीटिंग रिट्रीट में भी शामिल होगी कुमारी रश्मि ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं को दिया हैं सम्मान कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष चेतन देवांगन सी एम ओ कुलदीप झा किंशुक यादव,शिव ठाकुर सहित स्टाफ उपस्थित रहे।. Nagar Panchayat,