Breaking
Wed. Nov 6th, 2024

ग्राम एटीकसा में मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम, शामिल हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष 

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़// जिले के ग्राम पंचायत एटिकसा के वार्ड नं 03 में शंकर भगवान मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह उपस्थित हुए कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला भाजयुमो अध्यक्ष आयश सिंह उपस्थित हुए।

कार्यक्रम के दौरान अतिथियों सहित ग्रामवासियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई व एकजुटता का परिचय देते हुए पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपा. सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आस्था के प्रति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का अंदाजा यही से लगाया जा सकता है कि पूरे गाँव के सियान से लेकर युवा वर्ग व महिलाएं सभी एकजुट होकर मंदिर के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

विज्ञापन..

इस दौरान ग्रामीण मण्डल भाजपा अध्यक्ष केशव चन्देल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामकुमार जोशी, लक्ष्मीदास जोशी, तुलाराम जांगड़े, हरीश कोसरे, संगीता कोसरे, बाबूलाल जांगड़े, नैनदास जांगड़े, दौनाबाई जोशी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..
आप भी यहाँ अपना विज्ञापन दे..width="550" height="275"



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!