Breaking
Mon. Mar 17th, 2025

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दुकान में रखे सामान जलकर हुए खाक

खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया // नगर पंचायत गंडई के वार्ड नंबर 7 स्थित मां गंगई मंदिर के सामने एक लोहे के गुमटी (दुकान)पर रविवार 15 अक्टूबर को दोपहर 3:00 बजे अचानक आग लग गई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है।

आसपास की व्यापारियों ने इसकी सूचना दुकानदार को सेलफोन के माध्यम से दी गई। जिस समय घटना घटी उस समय दुकानदार त्रिभुवन पटेल दुकान बंद कर खाना खाने के लिए अपने घर गया हुआ था। मौके पर उपस्थित लोगों ने आग लगने की सूचना बिजली ऑफिस के अधिकारी जे ई हरि प्रसाद जंघेल को दी गई। उसके द्वारा तत्काल कर्मचारी भेजकर सर्विस वायर को डिस्कनेक्ट किया गया ,और इधर दुकानदार त्रिभुवन पटेल भी अपने दुकान पहुंचे और शटर खोलकर देखा तो सामान जल रहा था।

विज्ञापन..

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दुकान में रखे सामान जलकर हुए खाक

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

घटना की सूचना एसडीएम रेणुका रात्रे को दूरभाष के माध्यम से सूचना दी गई उनके द्वारा तत्काल क्षेत्र क्रमांक 08 के पटवारी इरफान खान को भेजा गया। पटवारी के द्वारा पंचनामा तैयार किया जिसमें दुकानदार त्रिभुवन पटेल के द्वारा बताया गया की वह मोबाइल दुकान में मोबाइल बेचने व रिपेयरिंग करने का कार्य करता है। आसपास दुकान में उसे उनके दुकान में आग लगने की सूचना कुछ व्यक्ति द्वारा उसे मोबाइल पर दिया गया।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दुकान में रखे सामान जलकर हुए ख

दुकान में रखे सामान जलकर हुआ खाक

मौके पर दुकान खोलकर देखा तो एक नग लैपटॉप, नया एंड्राइड मोबाइल सेट, ब्लूटूथ स्पीकर बॉक्स 07 नग,मोबाइल चार्जर,इयर बर्ड 10 नग, काउंटर प्लाईवुड का एक नग, मोबाइल कवर 150 नग, एयरफोन वायर युक्त 15 नग, होम थिएटर बॉक्स एक सेट,दुकान में लगे एक सीलिंग फेन ,बिजली मीटर, सहित अन्य समान और बिजली वायरिंग पूर्णतः जल गया है, पीड़ित पटेल ने बताया कि सामानों की अनुमानित लागत एक लाख 90 हजार रुपया है।


Rohit dewangan-gandai
रिपोर्ट : रोहित देवांगन, गंडई
विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें..6267204197



खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
women’s day 2025: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च ही क्यों? WhatsApp ने भारत मे शुरू किए 5 नए फीचर्स.. गोल्ड ज्वेलरी और कांजीवरम साड़ी में दुल्हन बनीं बॉडीबिल्डर, जानें कौन हैं ये हसीना BSNL क्यों बन रहा है लोगों की पहली पसंद? फोन की बैटरी खत्म करने वाले 10 ऐप्स