Breaking
Sun. Dec 8th, 2024

अमरपुर के जंगल मे सर्चिंग के दौरान मिला टिफिन बम एवं भारी मात्रा मे नक्सली सामग्री बरामद

अमरपुर के जंगल मे सर्चिंग के दौरान मिला टिफिन बम एवं भारी मात्रा मे नक्सली सामग्री बरामद
खबर शेयर करें..

छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 खैरागढ़ // नक्सलियो द्वारा पुलिस बल को नुकसान पहुचाने के उददेश्य से प्लांट किये गये टिफिन बम को बरामद कर नक्सलियों की साज़िश को पुलिस की मुस्तैदी ने नाकाम किया। और गंडई अमरपुर के जंगल मे सर्चिंग के दौरान टिफिन बम एवं भारी मात्रा मे नक्सली सामग्री बरामद हुआ है। चुनाव के मददेनजर विशेष नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने मुस्तैदी दिखाई है।

ये सामान हुआ जप्त..

01 नग टिफिन बम लगभग 04 किलोग्राम का वायर लगा हुआ तथा इलेक्ट्रानिक सर्किट मेकेनिज्म, बैटरी 05 नग , सुतली बम 40 नग ,इलेक्ट्रिक वायर 01 बंडल तथा नक्सली उपयोग की अन्य वस्तुएं तिरपाल,टार्च,आरी,सेल,चप्पल,लाल कपडा ,डायरी पेन ,दवाई इंजेक्शन,पावर बैक, मेमोरी कार्ड व अन्य वस्तुएं ।अमरपुर के जंगल मे सर्चिंग के दौरान मिला टिफिन बम एवं भारी मात्रा मे नक्सली सामग्री बरामद

विज्ञापन..

मिली जानकारी अनुसार जिला खैरागढ-छुईखदान-गण्डई के थाना मोहगांव क्षेत्रन्तार्गत एवं सरहदी जिलो के जंगल मे टाण्डा दलम एवं विस्तार प्लाटून नम्बर 01 के प्रपिबंधित सशस्त्र नक्सली सदस्यो की  गतिविधियो की सूचना मिलने पर विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस महानिरीक्षक रेंज राजनांदगांव राहुल भगत एवम् पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा द्वारा जिले मे विशेष एंटी नक्सल आपरेशन बढाने का अभियान के तहत नक्सल आपरेशन तैयार कर एसडीओपी गंडई प्रशांत कुमार खाण्डे के नेतृत्व मे थाना प्रभारी मोहगांव निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव के स्टॉफ, सी0ए0एफ0 एवं बीडीएस टीम का बल द्वारा ग्राम दरबानटोला, डूमरिया, खर्रा एवं अमरपुर के जंगल पहाड़ मे एरिया डोमिनेशन एवं एंटी नक्सल गस्त सर्चिंग पर रवाना हूआ था।

सोशल मिडिया से जुड़ने क्लिक करें..

अमरपुर के जंगल मे सर्चिंग के दौरान टिफिन बम एवं भारी मात्रा मे नक्सली सामग्री बरामद हुआ है।

जंगल के रास्ते में दिखी नयी खुदी हुई मिट्टी.. तब हुआ संदेह

नक्सली गस्त सर्चिंग के दौरान ग्राम अमरपुर के जंगल के रास्ते मे नयी खुदी हुई मिट्टी मिली उक्त स्थान पर संदेह के आधार पर बीडीएस टीम के माध्यम से चेक कराया गया। बीडीएस टीम से चेक कराने पर वहाँ पर आई0ई0डी0 IED होने की संभावना पर सुरक्षा उपायो को ध्यान मे रखकर सावधानीपूर्वक मिट्टी को खोदकर देखने पर एक नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम के अंदर 01 नग टिफिन बम लगभग 04 किलोग्राम का वायर लगा हुआ तथा इलेक्ट्रानिक सर्किट मेकेनिज्म, बैटरी 05 नग , सुतली बम 40 नग ,इलेक्ट्रिक वायर 01 बंडल तथा नक्सली उपयोग की अन्य वस्तुएंतिरपाल, टार्च, आरी, सेल, चप्पल, लाल कपडा, डायरी पेन, दवाई इंजेक्शन,पावर बैक, मेमोरी कार्ड व अन्य वस्तुएं बरामद किया गया।

टाण्डा दलम के अज्ञात नक्सलियो के विरूद्व विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया है तथा चुनावी मददेनजर को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र मे नक्सल गस्त आपरेशन तेज कर दी गई है। इसके पुलिस अधीक्षक के द्वारा नक्सल ऑपरेशन में शामिल समस्त पुलिस जवानों को नगद इनाम देने की घोषणा की गई है।




खबर शेयर करें..

Related Post

error: आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !!
PAN 2.0: इनकम टैक्स की साइट से करें Online Apply.. कंफर्म ट्रेन टिकट पाने इन जगहों से टिकट बुक मिलेंगे कई ऑफर्स भी Cyber Crime: बढ़ते साइबर क्राइम..जारी किए ये निर्देश WhatsApp में जुड़ा नया फीचर QR कोड स्कैन करते ही चैनल जॉइन श्रीमद्भागवत कथा से जुड़ी कुछ और बातें