छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 बिलासपुर // हाईकोर्ट ने पुलिस को एक बार फिर फटकार लगाते हुए कहा है कि जनता के बीच यह संदेश जाना चाहिए कि पुलिस-प्रशासन मजबूत और निष्पक्ष तरीके से काम कर रहा है। हाईकोर्ट ने क्रिप्टो करेंसी के एक मामले में तेजी, से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने और पीडितों को न्याय दिलाने का निर्देश दिया है।
मामले में हाईकोर्ट ने रायपुर एसपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। बुधवार को हुई सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा कि गरीब और छोटे लोगों का एक एक रुपया कीमती होता है। पुलिस को इस पर ध्यान देना चाहिए कि वह धोखाधड़ी का शिकार नहीं हो।
मामला रायपुर और महासमुंद का है। किप्टो करेंसी नेटवर्क मार्कटिग प्रोजेक्ट में पैसा लगाने पर छह महीने में दोगुना रकम करने का झांसा देकर एक बीमा कंपनी की महिला कर्मी से तीन लोगों के 30 लाख 25 हजार रुपए ठग लिए। ठगी की शिकार युवती की शिकायत पर तेलीबांधा थाना पुलिस ने महासजूद जिले के तीन आरोधियों के खिलाफ वर सौ वैसी का केस दर्ज किया है लेकिन किसी को भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़ित महिला के मुताबिक मामले में कुल 11 आरोपी है लेकिन पुलिस जांच नहीं कर रही है।
छह महीने में रकम दोगुना करने का आश्वासन दर असल कोटक महिंद्रा लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत रायपुर के शांतिनगर, भारत माता चौक निवासी कुमारी ललिता सोना (34) का खुद का व्यापार है। एक सितंबर 2022 को उनके मोबाइल पर 9827262080 नंबर से सरायपाली, महासमुंद निवासी तेज कुमार पुरी ने काल कर खुद क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्टमेंट करने पर दोगुने रकम का झांसा दिया।
High Court serious on crypto currency fraud, says every rupee of the poor is valuable