छत्तीसगढ़ खबर डेस्क खबर 24×7 गंडई पंडरिया// गंडई में आज जैन समाज के द्वारा भगवान महावीर की जयंती बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई, सर्वप्रथम वार्ड क्रमाक 15 स्थित स्वाध्याय भवन से 09 बजे रैली निकाली गई जो मुख्य चौक चौराहों से होते हुए गांधी चौक पंडरिया से वापसी जैन वर्धमान भवन पहुंचा।
रास्ते भर जैन समाज के महिलाओं ने भजन कीर्तन करते महावीर स्वामी का जयकारे लगाते रहे वही संगीत के क्षेत्र में जाने माने गायक एवं समाज के गौरव गौतम चंद जैन ने अपने सुमधुर आवाज से गीत गाते हुए खूब थिरके, दोपहर 12 बजे समाजिक भवन में समाज के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था, जहा बच्चो ने खूब तालियां भी बटोरी।
दो दिन पूर्व सकल जैन महिला संगठन द्वारा आम राहगीरों को भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव को लेकर स्वाध्याय भवन के सामने आम राहगीरों को गर्मी को देखते हुए ठंडा लस्सी भी पिलाया गया । वही दूसरे दिन समाज के युवाओं ने प्रशासन को महावीर जयंती को लेकर मास मदिरा बिक्री पर बंद को लेकर ज्ञापन भी सौपा था।
बताया जाता है की भगवान महावीर ने मानवता को लेकर विभिन्न सन्देश दिए है हर जीवित प्राणी के प्रति दयाभाव ही अहिंसा है। घृणा से मनुष्य का विनाश होता है। जिओ और जीने दो उनका हर सन्देश मानव को मानवता से इशत्व की ओर ले जाते है,कार्यक्रम का संचालन समाज के प्रियल जैन ने किया। अंत में सामाजिक भोज भी हुआ ।
कार्यक्रम में समाज के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन, त्रिलोक कर्णावट, उत्तम चंद्र,अनिल जैन, उमेश जैन, सुनील जैन, कमलेश जैन, मयंक सुराना, मनीष पारख़, सौरभ जैन, निलेश जैन, गौतम गोलछा, संतु जैन,पुष्पा सुराना,लक्ष्मी चौरड़िया, तरुणा चौरड़िया, सिल्की गोलछा, सरला चौरड़िया, दीक्षा गोलछा, किशोरी देवी चोपड़ा, अदिति चौरड़िया, पूजा चौरड़िया, चंपा पारख, सीनिशि गोलछा, नेहा सुराना, मंत्रा, मायरा, प्रियल, समीक्षा, शौर्य चौरड़िया एवम अन्य लोग उपस्थित थे।